-
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) अपनी स्पष्टवादिता के लिए जानी जाती हैं और जब भी सत्ता में रही विरोधी दलों के लिए मुसीबत से कम नहीं रहीं। लेकिन एक बार वह खुद लोगों की हरकतों के कारण परेशान हो गई थीं। सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में बने बसपा (BSP) के फर्जी पेज उनके लिए मुसीबत बन गए थे।
-
मायावती ने सोशल मीडिया पर बने फर्जी पेजों के लिए एक बयान जारी किया था। मायावती ने साफ तौर पर कहा था कि उनकी पार्टी का कोई आधिकारिक पेज सोशल मीडिया पर नहीं है। इसे भी पढ़ें-मायावती ने जब कोर्ट में दी थी दलील- जब राम की मूर्ति लग सकती है तो उनकी क्यों नहीं?
-
अपने बयान में मायावती ने कहा था कि उनकी पार्टी का कोई यूथ फ्रंट नहीं है, लेकिन कोई पार्टी का नाम लेकर इसे चला रहा है। ये पूरी तरह से फर्जी है। इसे भी पढ़ें- 14 साल में मायावती के पार्टी से कांशीराम के रत्न गए निकल
-
मायावती ने कहा था कि उनके संगठन में 50 प्रतिशत युवा हैं और ऐसे में उन्हें किसी संगठन की जरूरत नहीं।
-
बता दें कि मायावती की पार्टी के कई प्रोफाइल ट्विटर पर भी मौजद हैं। इसे भी पढ़ें- जब राजा भैया के 600 एकड़ के तालबा पर मायावती ने जमाया था कब्जा
-
फेसबुक पर बकायदा मायावती के फोटो के साथ पेज बनाए गए हैं और इन पेजों पर लाखों की संख्या में लाइक्स हैं। इसे भी पढ़ें- मायावती के भतीजे के जूते पर जब मचा था हंगामा
-
मायावती ने कहा था कि बसपा के नाम से चल रही वेबसाइट, फेसबुक पेज, ट्विटर अकाउंट्स अकाउंट फर्जी है। बीएसपी का कोई भी आधिकारिक अकाउंट नहीं है और बीएसपी सोशल मीडिया पर है ही नहीं।
-
बता दें कि, इन पेजों पर तमाम मायावती के नाम से बयान और आश्वासन दिए जा रहे थे। इससे नाराज होकर मायावती ने साफ किया था कि इन पेजों पर जो भी बयान, विचार लिखे जा रहे हैं, उससे बीएसपी का कोई लेना-देना नहीं है और न ही उसकी कोई जवाबदेही है।
-
मायावती ने पेज से जुडे लोग इससे दूर रहने की अपील की थी। All Photos: PTI
