-
आज के समय में लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक से बढ़कर एक महंगे स्कूलों में दाखिला करवाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है और इसकी फीस कितनी हैं। आइए जानते हैं।(Photo: The Scindia School/FB)
-
हम जिस स्कूल की बात कर रहे हैं वहां से सलमान खान से लेकर अनुराग कश्यप जैसे कई बड़ी हस्तियां पढ़ चुकी हैं। (Photo: The Scindia School/FB)
-
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि ग्वालियर का द सिंधिया स्कूल (The Scindia School) है जो देश का सबसे महंगा स्कूल है। आइए जानते हैं कितनी है इस स्कूल की फीस? (Photo: The Scindia School/FB)
-
भारतीय छात्रों की फीस
द सिंधिया स्कूल की वेबसाइट (www.scindia.edu/fee-indian/) के अनुसार साल 2022-23 में भारतीय छात्रों के लिए स्कूल की सालाना फीस 13,25,000 रुपये है। इसमें एडमिशन फीस, कॉशन मनी और स्कूल फीस शामिल है। (Photo: The Scindia School/ Website)) -
अंतरराष्ट्रीय छात्रों की फीस
वहीं, स्कूल की वेबसाइट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्कूल की सालाना फीस 15,30,700 रुपये है। जिसमें एडमिशन फीस, कॉशन मनी और स्कूल फीस शामिल है। (Photo: The Scindia School/ Website) -
ये सितारे रहे हैं स्कूल के छात्र
सलमान खान: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इस स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं।(Photo: Salman Khan/FB) -
अरबाज खान
सलमान खान के बड़े भाई और एक्टर अरबाज खान भी इस स्कूल से पढ़ चुके हैं। (Photo: Indian Express) -
अनुराग कश्यप
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर में से एक अनुराग कश्यप भी 7वीं कक्षा से आगे तक की पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से कर चुके हैं। अनुराग कश्यप के भाई और डायरेक्टर अनुभव कश्यप भी इसी स्कूल से पढ़े हैं। (Photo: Anurag Kashyap/FB) -
जलाल आगा
70s के दशक के मशहूर कलाकारों में से एक जलाल आगा भी इसी स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं। (Photo: Indian Express) -
सूरज बड़जात्या
मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या भी ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ चुके हैं। (Photo: Indian Express) -
इन सितारों के अलावा नितिन मुकेश, विकास कलंत्री, अमीन सयानी, राज जुत्शी और कुशाल टंडन जैसे सितारे सिंधिया स्कूल से पढ़ चुके हैं।(Photo: Kushal Tandon/FB)
-
सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया ने किया था। फिलहाल इस स्कूल के डायरेक्टर उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। (Photo: Indian Express)
