-
बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन इस वक्त अपनी लव-लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस का नाम कबीर बहिया के साथ जुड़ रहा है। कुछ समय पहले दोनों को ग्रीस में एक साथ वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा गया था जिसके बाद से इनके डेटिंग की खबरें शुरू हुईं। अब कबीर बहिया ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद एक बार फिर से दोनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए हैं। (Kriti Sanon/Insta)
-
कृति सेनन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो कई गाने पर डांस करती नजर आईं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, यह सच में एक डेडली एक्ट था! स्टेडियम में लाइव शो में बड़ी भीड़ कुछ नहीं होती!! उनके इसी पोस्ट पर कबीर बहिया ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘मैं मर गया’। अब इसी के बाद से दोनों की डेटिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। (Kriti Sanon/Insta)
-
हालांकि, अब तक न तो कृति सेनन ने और न ही कबीर बहिया ने ये कन्फर्म किया है कि उनके बीच कुछ चल रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं कबीर बहिया? (Kriti Sanon/Insta)
-
कबीर बहिया लंदन में रहते हैं। वो एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कबीर बहिया के पिता कुजिंदर बहिया यूके के मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं। यूके की ट्रैवल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवल के कुजिंदर फाउंडर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुजिंदर बहिया की कुल नेटवर्थ करीब 427 मिलियन पाउंड है। (Kabir Bahia/Insta)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर बहिया का जन्म 1999 में हुआ है। ऐसे में वो कृति सेनन से 9-10 साल छोटे हैं। कृति इस वक्त 34 साल की हैं। कबीर ने इंग्लैंड के समरसेट में स्थित मिलफील्ड नाम के एक बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है। (Kabir Bahia/Insta)
-
कबीर बहिया को क्रिकेट भी खूब पसंद है। वो स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। (Kabir Bahia/Insta)
-
कबीर बहिया की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नजर डालेंगे तो महेंद्र सिंह धोनी से लेकर हार्दिक पांड्या तक जैसे क्रिकेटर्स के साथ उनकी कई फोटोज़ मिल जाएगी। (Kabir Bahia/Insta)
-
यहां तक कि साल 2018 में वो महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह के भी बर्थडे में कबीर शामिल हुए थे। इस तस्वीर में उनके साथ हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं। (Kabir Bahia/Insta)
