राजनीति गलियारों में भले ही एक दूसरे की विरोधी पार्टियां एक दूसरे से मनमुटाव करते नजर आती हों लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में हुई एट होम सेरेमनी में कई खास बातें देखने को मिलीं। यहां कई ऐसे नजारे दिखे जो आमतौर पर देखना तकरीबन असंभव है। (फोटो-PTI) राजनीतिक कड़वाहट भुलाकर कई नेता एक-दूसरे को आजादी की बधाई देते नजर आए। इस दौरान सबसे खास अंदाज रहा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की मुलाकात का। सुमित्रा और सोनिया ने ना केवल एक दूसरे के साथ हंसी मजाक किया बल्कि काफी देर तक साथ रहे। जबकि संसद के मॉनसून सत्र में महाजन ने कांग्रेस के 25 सांसदों को सस्पेंड कर दिया था। सांसद के निलंबन के बाद सुमित्रा और सोनिया के बीच काफी कड़वाहट नजर आने लगी थी। लेकिन यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। (फोटो-PTI) इनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी एक दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते नजर आए। दोनों की मुलाकात को देखकर लग रहा था मानो कि इनके बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। (फोटो-PTI) वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिनंदन किया और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। लिहाजा यह दिन भी किसी एक की नहीं बल्कि सभी की आजादी का दिन था। (फोटो-PTI) -
सेरेमनी में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की। साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोनिया से मुलाकात की। इसके बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रगान किया और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। (फोटो-PTI)
