-
मिलिंद सोमन और पत्नी अकिंता कोंवर इन दिनों यूरोप की सैर पर हैं। मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह यूरोप भ्रमण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक तस्वीर में मिलिंद की मॉम ऊषा भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए मिलिंद ने लिखा है टूर शुरू हो चुका है। पहला स्टॉप Lisbon है। तस्वीर में ऊषा, मिलिंद और अंकिता तीनों नजर आ रहे हैं। इसके अलावा और भी कई तस्वीरें हैं जिनमें मिलिंद और अंकिता साथ नजर आ रहे हैं। बता दें, कुछ वक्त पहले ही मिलिंद और अंकिता ने शादी की है। अंकिता मिलिंद से उनकी उम्र से आधी उम्र की हैं। इसके चलते कई बार लोगों ने उन्हें सोशल मीडिय पर ट्रोल किया। लेकिन अंकिता और मिलिंद ने अपने दिल की सुनी। देखें इस अमेजिंग कपल की खूबसूरत तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):-
-
मिलिंद और अंकिता कोंवर शादी के बाद साथ में यूरोप भ्रमण पर
-
मिलिंद सोमन मस्ती के मूड में
-
मिलिंद, मां ऊषा और पत्नी अंकिता
-
आपको बता दें, अप्रैस के महीने में मिलिंद और अंकिता ने शादी कर ली थी
-
इसके बाद दोनों हवाई छुट्टियों पर गए थे।
-
मिलिंद और अंकिता
-
मिलिंद और अंकिता