-

करण जौहर (Karan Johar) ने ऐलान कर दिया है कि उनके चर्चित शो कॉफी विद करण (Coffee With Karan) का अगला सीजन नहीं आएगा। इसके अब तक कई सीजन आए हैं और हर बार यह किसी न किसी वजह से चर्चा में रहा है। इस शो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तक ने ऐसे बयान दिए हैं जिनकी खूब चर्चा हुई है।किन-किन बयानों से चर्चा में रहा शो, जानते हैं-
-
चौथे सीजन में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा शो में आए थे। करण ने आलिया से पूछा था कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं तो आलिया ने जवाब दिया पृथ्वीराज चौहान जबकि उस वक्त प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे।
-
तीसरे सीजन में जब करण जौहर ने दीपिका से पूछा कि वह रणबीर कपूर को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था कंडोम। यह बात ऋषि कपूर और नीतू कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।
-
कॉफी विद करण के पांचवे सीजन में कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर को बुलाया गया था। इसमें कंगना ने करण जौहर को मूवी माफिया और नेपोटिज्म करने वाला कहा था।
-
शो के सीजन 6 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पहुंचे थे। यहां हार्दिक पांड्या ने महिलाओं और अपनी सेक्सुअल एक्टिविटी के बारे में बयान दिया था जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था और दोनों को कुछ मैच से ड्रॉप भी कर दिया था।
-
शो के चौथे सीजन में अनुष्का शर्मा भी आई थीं लेकिन इसमें दर्शकों को उनके होंट काफी अलग तरीके के लगे थे जिसके बाद यह चर्चाएं तेज हो गई थीं कि अनुष्का ने सर्जरी करवाई है। फिर खुद अनुष्का ने इस पर बयान दिया था।
-
करीना कपूर ने इस शो में प्रियंका चोपड़ा के बात करने के तरीके पर कहा था कि वह बात करने का यह तरीका कहां से लाई हैं, इस पर प्रियंका ने कहा था जहां से करीना के बॉयफ्रेंड सैफ लाए हैं। उस वक्त सैफ और करीना की शादी नहीं हुई थी।
-
कॉफी विद करण के सीजन 3 में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा आए थे। इसमें रणवीर ने अनुष्का पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया था तो अनुष्का को पसंद नहीं आया और अनुष्का ने तुरंत कहा कि मुझसे इस से बात मत करो। (All Photos: Social Media)