-
झारखंड की राजनीति इस वक्त गरमाती नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। पीटीआई से बात करते हुए चंपई सोरेन ने कहा है कि अगर इस दौरान कोई भी उनसे हाथ मिलाना चाहता है तो वो उसका स्वागत करेंगे। (Champai Soren/FB)
-
ऐसे में आइए जानते हैं चंपई सोरेन के पास कितनी संपत्ति है और वो कहां तक पढ़े हैं। (Champai Soren/FB)
-
myneta.info वेबसाइट के मुताबिक चंपई सोरेन के पास कुल 2,28,22,491 की संपत्ति है। इसके साथ ही उनपर 76 लाख की देनदारी भी है। ये रिपोर्ट साल 2019 की है। (Champai Soren/FB)
-
उनके और परिवार के नाम पर अलग-अलग बैंक खाते में करीब 60 लाख रुपये जमा है। (Champai Soren/FB)
-
चंपई सोरेन के पास 1 करोड़ की कारें हैं जिसमें 34 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 33 लाख HYWA टाटा एलपीके 2518, 33 लाख की टाटा एलपीके 2518, 38 हजार रुपये की एक एंबेसडर और 45 हजार रुपये की जीप महिंद्रा शामिल है। (Champai Soren/FB)
-
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के घर में 8 लाख रुपये से भी ज्यादा के गहने हैं। (Champai Soren/FB)
-
इसके अलावा उनके नाम पर तीन बंदूकें हैं। एक करीब 1 लाख रुपये की एनपी बोर पिस्टल, एक 95 हजार रुपये की राइफल और एक 45 हजार रुपये की डबल बैरल गन है। (Champai Soren/FB)
-
चंपई सोरेन के नाम पर 3 कृषि भूमि है जिनकी कीमत 39 लाख रुपये है। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर एक गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपये है। जिस घर में वो रहते हैं उसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है। (Champai Soren/FB)
-
एजुकेशन की बात करें तो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सिर्फ 10वीं पास हैं। (Champai Soren/FB)