
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता लॉकडाउन के दिनों में अपने वर्कआउट को लेकर लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं। कोरोना के चलते शहरों के जिम बंद में हैं ऐसे में ईशा घर में ही वर्कआइट करती हैं और मोटीवेशनल तस्वीरें फैंस संग साझा करती हैं। ईशा कठिन से कठिन योगासन को आसानी से कर लेती हैं। सोशल मीडिया पर ईशा अपने प्राणायाम के जरिए तो फैंस का अटेंशन पा ही रही थीं कि इसी बीच उन्होंने एक और ऐसी पोस्ट की जिससे बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है। -
जन्नत एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने स्पेनिश बॉयफ्रेंड संग नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में भी स्पेनिश भाषा का प्रयोग किया है। स्पेनिश में उन्होंने लिखा, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं…तस्वीर में ईशा और मैनुअल मैचिंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। दोनों काफी अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। इस तस्वीर के जरिए ईशा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड Manuel Campos Guallar के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है।
-
बता दें कि ईशा ने पिछले साल सितंबर में भी मैनुअल कंपोस संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं।
तब भी उन्होंने कैप्शन में लिखा था Mine…ईशा के बॉयफ्रेंड कोई फिल्मी हस्ती नहीं हैं और ना ही वो भारत के रहने वाले हैं। वह स्पेन के बिजनेसमैन हैं। कंपोस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है। -
ईशा काफी लंबे समय से मैनुअल को डेट कर रही हैं। हालाकिं ऑफीसियली उन्होंने अब स्वीकारा है।