-
सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृंदावन के गांधी पार्क में हाथ में झाड़ू थाम मोदी के सफाई संदेश को आगे बढ़ाया। हेमा मालिनी ने अनाज मंडी, बनखंडी, लोई बाजार, रेतिया बाजार आदि स्थानों पर सफाई की। भारी सुरक्षा घेरे के बीच झाड़ू पकड़े हेमा मालिनी ने कूड़ा-करकट फैला रहे दुकानदारों को सफाई की नसीहत भी दी।
-
हेमा मालिनी के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान स्वच्छ भारत से जुड़कर सफाई अभियान के तहत लगा चुके हैं झाडू।
-
यही नहीं 'दबंग' सलमान खान भी 22 अक्टूबर को इस अभियान से जुड़े साथ ही 9 और लोगों को भी इसमें शामिल होने का आग्रह किया।
-
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुबह के चार बजे मुंबई की सड़कों पर झाडू लगाते आए थे नज़र।
-
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी अपने साथियों से साथ मिलकर इस अभियान के तहत लगाई थी झाडू।