-
बिग बॉस 2 और एमटीवी रोडीज 5 के विनर अभिनेता आशुतोष कौशिक ने कोरोना वायरस के बीच ही शादी कर ली है। आसुतोष की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से अपने सगे संबंधियों के बीच विवाह रचाया है। लॉकडाउन चल रहा है इसलिए आसुतोष की शादी में गिने चुने गिनती 8 से 10 लोग ही नजर आए। आसुतोष का रिश्ता कोरोना के देश में आने से पहले ही तय हो गया था। 26 अप्रैल को उनकी वेडिंग का मुहूर्त था और उन्होंने बिना किसी रुकावट के अर्पित संग सात फेरे लिए। (All Photos- Instagram)
-
आशुतोष ने नोएडा स्थित सेक्टर 100 में अपने घर पर ही अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता के साथ सात फेरे लिए।
-
लॉकडाउन के कारण आशुतोष की शादी में न तो लोग थे, न धूमधाम और न ही बैंड बाजा।
-
आशुतोष कोशिक ने फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी दी है। उनके फेसबुक पेज पर शादी के तीन वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें पंडित उनके फेरे लगवाते दिख रहे हैं।
आसुतोष ने शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर फंड में कोरोना महामारी से होने वाली लड़ाई के लिए दिए।