-

आजकल चाहकर भी कोई सिलेब्रिटी अपनी शादी को गुप्त नहीं रख पाता है। रणबीर-आलिया (Ranbir Alia), विकी-कटरीना (Vicky Katrina), अनुष्का-विराट (Anushka Virat), समेत तमाम सिलेब्रिटी चाहते हुए भी शादी को गुप्त नहीं रख पाए थे लेकिन बादशााह इकलौते ऐसे सिलेब्रिटी हैं जिनकी शादी की खबर ही फैंस को पांच साल बाद लगी थी। आईये बताते हैं आपको रैपर बादशाह की शादी से जुडी मजेदार कहानी- (Photo: Badshah Facebook)
-
‘पागल’, ‘जुगनू’, ‘गेंदा फूल’ समेत कई अन्य सुपरहिट सॉन्ग देने वाले रैपर बादशााह ने जैसमीन मसीह से शादी की है। दोनों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे।
-
दोनोंं को ही म्यूजिक से प्यार था जिसके चलते दोनों में नजदीकियां बढती गईं और दोनों ने साल 2012 में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी। (Photo: Badshah Facebook)
-
हैरानी की बात तो यह है कि पांच साल तक फैंस को यह जानकारी ही नहीं थी कि बादशाह की शादी हो चुकी है। यह खबर 2017 में सामने आई थी। (Photo: Badshah Facebook)
-
दरअसल 2017 में बादशाह की बेटी का जन्म हुआ था जिसकी फोटो बादशाह के दोस्त और रैपर रफ्तार ने शेयर की थी और बधाई दी थी।
-
रफ्तार के फोटो शेयर करने के बाद फैंस को पता चला था कि बादशाह की शादी हो चुकी है और वो भी पांच साल पहले। कपल ने इस शादी को छुपा कर रखा था। (Photo: Badshah Instagram)
-
बादशाह की पत्नी जैसमीन मसीह ईसाई हैं और उन्होंंने अपनी शादी में फेरे, घोडी, बारात आदि को नहीं चुना था। वह खुद को चमक-धमक की दुनिया से दूर रखना पसंद करती हैं।
-
बादशाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे पहले बच्चे पसंद नहीं थे लेकिन जब से मेरी बेटी हुई है, तब से मुझे हर बच्चा प्यारा लगता है। (Photo: Badshah Facebook)