जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (26 अक्तूबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पृष्ठ पर आज दिल्ली की हवा में बढ़ते प्रदूषण की खबर को प्रमुखता दी गई है। इस खबर का शीर्षक है — ‘राजधानी के तापमान में गिरावट आई, वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में’।
अडानी समूह में निवेश को लेकर एलआईसी के स्पष्टीकरण को भी शीर्ष स्थान पर जगह मिली है। यह खबर ‘पड़ताल के बाद अडानी समूह में निवेश किया’ शीर्षक से प्रकाशित हुई है।
इसके अलावा, चुनाव आयोग के बयान को ‘देश में पुनरीक्षण के पहले चरण का आगाज अगले हफ्ते संभव’ शीर्षक से प्रमुखता दी गई है।
पहले पृष्ठ पर ‘इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार’ और ‘छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की’ खबरें भी प्रकाशित हैं।
एंकर स्टोरी प्रसिद्ध अभिनेता सतीश शाह के निधन पर केंद्रित है, जिसे ‘स्मृति शेष’ शीर्षक के साथ प्रकाशित किया गया है।
जनसत्ता में बिहार चुनाव पर आधारित विशेष लेखों और खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बिहार विधानसभा चुनाव पर केंद्रित विशेष पेज ‘सत्ता समर’ में आज की लीड खबर अमित शाह के राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर है। खबर का शीर्षक है — ‘चुनाव आयोग तय करेगा, जंगलराज लौटेगा या विकास’।
इसके साथ विपक्ष की ओर से डिप्टी सीएम पद के नाम को लेकर भी एक अहम खबर प्रकाशित की गई है। इसका शीर्षक है — ‘मुकेश सहनी के नाम की घोषणा बिगाड़ सकती है राजग का जातिगत समीकरण’।
एंकर स्टोरी के रूप में ‘एक चौथाई से अधिक विधानसभा सीटों पर मखाने का असर’ शीर्षक से विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।
इसके अलावा चुनावी मैदान में उतरने वाली विशिष्ट हस्तियों पर भी रिपोर्ट शामिल है। इसमें राजनीति में किस्मत आजमा रहे गणितज्ञ, आईपीएस और कलाकारों के उम्मीदवार बनने की चर्चा है। खबर का शीर्षक है — ‘गणितज्ञ, आईपीएस, कलाकार मैदान में’।
दिल्ली-आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
दिल्ली और आसपास के इलाकों से जुड़ी खबरों में आज छठ पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ती रौनक प्रमुख रही। एंकर स्टोरी का शीर्षक है — ‘बाजारों में बढ़ी रौनक, सौ करोड़ के कारोबार की उम्मीद’।
लीड स्टोरी के रूप में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण की खबर को प्रमुखता दी गई है। खबर का शीर्षक है — ‘विकास का प्रतीक बनेगा हवाई अड्डा’।
इसके अलावा, यूपी परिवहन निगम में महिला परिचालकों की भर्ती फिर शुरू होने जा रही है, जबकि दिल्ली की डीटीसी बसों में ‘पिंक पास योजना’ के तहत दो माह में 12.6 लाख महिलाओं द्वारा मुफ्त बस यात्रा करने की खबर भी प्रमुख है।
साथ ही, गाजियाबाद में फ्रिज में आग लगने से एक बच्ची की मौत और मां के झुलसने की खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
जनसत्ता में व्यापार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आज के व्यापार पृष्ठ पर कई महत्वपूर्ण खबरें सुर्खियों में हैं। ‘रेलवे के रसोईयान में होगा बदलाव, खानपान में आएगा सुधार’ शीर्षक से भारतीय रेल की कैटरिंग सेवा में सुधार की योजना को प्रमुखता दी गई है।
खगोल भौतिक विज्ञानी जयंत नारलीकर को ‘विज्ञान रत्न पुरस्कार’ मिलने की खबर भी खास है। उन्हें यह सम्मान ‘बिग बैंग सिद्धांत’ को चुनौती देने वाले उनके वैकल्पिक सिद्धांतों के लिए दिया गया है।
फेसबुक द्वारा रिलायंस के एआई उद्यम में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की खबर व्यापार जगत में हलचल पैदा कर रही है।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय खबरों में ‘पाकिस्तान का सार्वजनिक ऋण 2024–25 में 286 अरब डॉलर के पार’ जाने की जानकारी को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को चेताया — बयान में कहा गया कि ‘अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन रोके पाक’।
यूक्रेन पर रूस के हमले में चार लोगों की मौत और 20 घायल होने की खबर को भी प्रमुखता दी गई है।
इसके अलावा, ब्रिटेन की महारानी कैमिला की तस्वीर के साथ खबर प्रकाशित की गई है। शीर्षक है — ‘रानी कैमिला ने शनिवार को वेटिकन सिटी के एपोस्टोलिक पैलेस का दौरा किया’।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल जगत की खबरों में आज इन खबरों को प्रमुखता से जगह दी गई है। क्रिकेट में तीसरे एकदिवसीय मैच में ‘रोहित और कोहली ने दिखाया जलवा, भारत की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत’ शीर्षक से टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को प्रमुखता दी गई है।
आस्ट्रेलियाई पैरा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रमोद भगत ने दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।
महिला क्रिकेट के अंतिम लीग मैच में भारत का सामना रविवार को बांग्लादेश से होगा। खबर का शीर्षक है — ‘सेमीफाइनल से पहले अपनी कमियों को दूर करेगा भारत’।
एशियाई युवा खेल में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी प्रमुखता दी गई है। ‘श्रेया ने एमएमए में रजत, भूमिका ने 200 मीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक’ शीर्षक के साथ उनके पदक जीतने की खबर प्रकाशित की गई है।
