आईपीएल-9 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
किंग्स इलेवन पंजाब पर सोमवार (9 मई) को एक रन से मिली जीत से उत्साहित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बुधवार (11 मई) आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेंगे तो उनका इरादा जीत की लय बरकरार रखने का होगा जबकि मुंबई पिछली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
अंकतालिका में छठे स्थान पर काबिल बेंगलुरु प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हालत में यह मैच जीतना चाहेगा। लगातार तीन मैच हारने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर बेंगलुरु ने वापसी की है।
मोहाली में सोमवार (9 मई) पंजाब पर मिली रोमांचक जीत से विराट कोहली की टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा। बुधवार (11 मई) का मैच हारने पर प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी राह काफी मुश्किल हो जाएगी।
Live Cricket Score RCB vs MI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बल्लेबाजी:
लोकेश राहुल 68 और सचिन बेबी 25 रन बनाकर नाबाद रहे
20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन
लोकेश राहुल 57 और सचिन बेबी 21 रन बनाकर खेल रहे हैं
18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन
16वें ओवर की तीसरी गेंद शेन वॉटसन रन (14 गेंद में 15 रन) आउट होकर पवेलियन लौटे
लोकेश राहुल 25 और शेन वॉटसन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं
11.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन
डिविलियर्स को क्रुणाल पंड्या की गेंद पर रायडु ने कैच आउट किया
11वें ओवर की पहली गेंद पर बेंगलुरु को तीसरा झटका, एबी डिविलियर्स 27 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।
एबी डिविलियर्स 4 और लोकेश राहुल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं
4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन
चौथे ओवर की चौथी गेंद पर टिम साउदी ने क्रिस गेल (6 गेंद में 5 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया
एबी डिविलियर्स 2 और क्रिस गेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन
कप्तान विराट कोहली सात गेंदों में सात रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मैच के दूसरे ओवर में मैक्लेगन ने हरभजन के हाथों कैच आउट करवाया।