आईपीएल जैसे तमाशे को थोपकर भारतीय लोगों को क्रिकेट की ‘जोम्बीज’ में तब्दील करने के लिये बीसीसीआई को लताड़ते हुए पूर्व खेल मंत्री एम एस गिल ने आज बोर्ड से कहा कि उन्हें विचारो में बुद्धिमानी लानी चाहिए और सूखा ग्रसित महाराष्ट्र से टी20 टूर्नामेंट के मैचों को कहीं और आयोजित करना चाहिए।
गिल अप्रैल 2008 से मई 2009 तक खेल मंत्री थे और अब पंजाब से राज्यसभा के सदस्य हैं। यह प्रतिक्रिया उन्होंने बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा यह सवाल उठाये जाने के बाद की कि महाराष्ट्र में आईपीएल की मेजबानी के लिये पानी क्यों ‘बर्बाद’ करना चाहिए जब राज्य अपने सबसे बड़े सूखों से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में तीन स्थलों पर मुंबई, पुणे और नागपुर में कुल 20 आईपीएल मैच आयोजित किये जाने हैं।