भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से वाइटवाश करने का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने वह एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत प्रयास किया जो वनडे सीरीज के दौरान नदारद था। धोनी ने युवा जसप्रीत बुमराह और अनुभवी आशीष नेहरा के योगदान की भी तारीफ की। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के दौरान धोनी ने बॉलर्स की जमकर खिंचाई की थी। 300 रनों से ज्‍यादा के लक्ष्‍य का बचाव करने में नाकाम रहने वाले बॉलर्स पर धोनी काफी बरसे थे।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। एकदिवसीय श्रृंखला में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमें गेंदबाजों से अतिरिक्त 10 प्रतिशत की जरूरत थी। बुमराह के आने, नेहरा के अनुभव और अन्य के एकजुट होकर प्रदर्शन करने से यह बदल गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे गेंदबाज थे जिन्होंने अपना काम बेहतर किया जिसने अंतर पैदा किया।’’

धोनी ने संकेत दिया कि भारत स्वदेश में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 में लगभग इसी टीम को बरकरार रखेगा। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व टी20 के हालात को देखते हुए एक या दो बदलाव हो सकते हैं लेकिन मोटे तौर हमारी टी20 टीम ऐसी ही होगी।’’