BSP Attack BJP and SP on UP By Polls: उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों के नतीजों (UP By Polls Result) को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (BSP Chief Mayawati) ने सवाल खड़े किए हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि रामपुर विधानसभा (Rampur Assebly Election) सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की शिकस्त और मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर सवाल उठाए हैं। बसपा चीफ ने आजम खान (Azam Khan) की सीट पर सपा की शिकस्त को लेकर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) की मिलीभगत की बात कही है। इसके साथ ही मायावती ने इस चिंतन करते करने की बात भी कही है।

Mayawati ने कहा ये चिंतन का विषय है

BSP सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत लेकिन रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा और बीजेपी की अंदरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?’ मायावती ने आगे कहा कि ये चिंतन का विषय है।

मायावती ने खतौली में BJP की हार पर भी जताया संदेह

मायावती ने आगे एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।’

Muslim समाज से मायावती ने की ये अपील

मायावती (Mayawati) ने मुस्लिमों (Muslims) से इस बात की अपील की है कि मुस्लिम समाज (Muslim Socity) को इन उप चुनावों के परिणामों पर चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘यूपी में आए चुनाव परिणाम को लेकर खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिंतन करने और समझने की भी जरूरत है, ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी संदेह बना हुआ है। यह भी सोचने की बात है।’