कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इस बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौैर भी जारी है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को एक बार फिर टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कोविन ऐप को लेकर एक कार्टून शेयर करते हुए लिखा कि यह कोई काम का नहीं है। इससे दूर रहे।
असदुद्दीन ओवैसी ने जिस कार्टून को शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि एक नाव पर रस्सी लेकर खड़ा आदमी डूबते हुए एक इंसान से पूछ रहा है कि क्या तुमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है? उन्होंने लिखा है कि यह कोई काम का नहीं है इससे दूर रहे। सबसे जरूरी है वैक्सीन के सप्लाई को बढ़ाना। इससे पहले भी सोमवार को उन्होंने वैक्सीनेशन की पॉलिसी को को लेकर केंद्र सरकार को विफल बताया था।
बताते चलें कि देश में कई जगहों पर लोगों को कोविन ऐप के माध्यम से वैक्सीन के लिए रजिस्टे्शन करवाने में दिक्कत हो रही है। कुछ जगहों पर लोगों ने ओटीपी नहीं मिलने की शिकायत भी की थी। हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि समस्या को ठीक कर लिया गया है।
एआईएमआईएम चीफ ने कहा था कि केंद्र सरकार वैक्सीनेशन पॉलिसी में फेल रही है। वह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में विफल रही क्यों कि वैक्सीन की सप्लाई पूरी तरह से उसके पास एक्सक्लूसिव है। उन्होंने कहा था कि सरकार ने वैज्ञानिकों की चेतावनी को नजरअंदाज किया था। यही कारण है कि आज पूरा देश परेशान है।
बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई है, जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है।