India vs Australia Ind vs Aus 3rd odi: ऑस्ट्रेलिया ने रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच को 32 रनों से अपने नाम किया। 314 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को तीसरे मैच के दौरान एक ही तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे। दोनों ही बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने अपनी फिरकी में फंसाने का काम किया। जाम्पा की गेंद पर पहले महेंद्र सिंह धोनी 26 रन बनाकर बोल्ड हुए तो वहीं कुछ समय बाद कप्तान कोहली भी 123 रन बनाकर उसी अंदाज में पवेलियन लौट गए। कोहली के आउट होने के साथ ही भारत की जीत की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई। इस मैच में भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और शिखर धवन-रोहित शर्मा की जोड़ी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही। शिखर धवन जहां एक रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रोहित शर्मा बल्ले से सिर्फ 14 रनों का योगदान दे सकें।
इससे पहले फील्डिंग के दौरान शिखर धवन ने जडेजा की गेंद पर स्क्वायर लेग पर ख्वाजा का कैच छोड़ा। तब वह 17 रन पर खेल रहे थे। विराट कोहली, जाधव और बुमराह ने भी खराब फील्डिंग किया जिससे बल्लेबाजों पर से दबाव कम हुआ। मोहम्मद शमी तीन ओवर करने के बाद चोटिल हो गये और उन्हें कुछ देर के लिये मैदान छोड़ा और इससे भी बल्लेबाजों पर से दबाव कम हुआ। एरोन फिंच और ख्वाजा ने इस बीच तीनों स्पिनरों को अच्छी तरह से खेला। फिंच ने जाधव को निशाना बनाया और अपने तीनों छक्के लांग आन और मिडविकेट क्षेत्र में लगाये।
— DRV (@OyePKMKB) March 8, 2019
विजय शंकर (आठ ओवर में 44 रन देकर कोई विकेट नहीं) ने ऐसे में अच्छी जिम्मेदारी निभायी। जडेजा भी सपाट विकेट पर प्रभावी नहीं दिखे। ख्वाजा और फिंच के बाद मैक्सवेल ने भी स्पिनरों का सामना करने के लिये अपने फ्रंट फुट का अच्छा इस्तेमाल किया। कुलदीप ने फिंच को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी। इसके बाद उन्होंने अपने एक ओवर में शान मार्श (सात) और पीटर हैंड्सकांब (शून्य) को भी पवेलियन भेजा।
— DRV (@OyePKMKB) March 8, 2019