Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जमानत दे दी है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट से मिशेल को झटका लगा था, जब हाई कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मिशेल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और याचिका दायर की थी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने इस शर्त पर जमानत दी कि वह अपना पासपोर्ट जमा करा दें।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच के सामने सीबीआई के वकील ने प्रार्थना की कि मामले को शुक्रवार को रखा जाए। हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि वह मिशेल को जमानत पर रिहा कर रहा है और सीबीआई अपनी आगे की जांच जारी रख सकती है। जस्टिस मेहता ने कहा, ‘जिस तरह से आप काम कर रहे हैं, आपके आचरण को देखते हुए आप अगले 25 सालों में भी मुकदमा पूरा नहीं कर पाएंगे।’ इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि जेम्स मिशेल पिछले छह साल से हिरासत में है और जांच अभी भी जारी है।

ट्रायल कोर्ट की शर्तों के आधार पर मिली जमानत

दिल्ली हाई कोर्ट ने जेम्स की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उनकी पिछली याचिकाएं खारिज होने के वक्त से परिस्थितियों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। आज जमानत देते वक्त कोर्ट ने कहा कि जेम्स को साल 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और अब 6 साल से ज्यादा वक्त से हिरासत में है। कोर्ट ने ट्रायल के द्वारा तय की गई शर्तों के आधार पर जमानत दी है।

क्या CJI DY चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव के बारे में ये पांच बातें जानते हैं आप?

ईडी और सीबीआई ने दर्ज किए अलग-अलग केस

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के संबंध में सीबीआई और ईडी ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। बता दें कि 3,600 करोड़ रुपये का यह कथित घोटाला अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद से संबंधित है। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 556.262 मिलियन यूरो के वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए 8 फरवरी, 2010 को सौदे में सरकारी खजाने को 398.21 मिलियन यूरो का अनुमानित नुकसान हुआ था। इसके बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड से 30 मिलियन यूरो हासिल किए थे। क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ब्रिटेन का रहने वाला है। उसे दिसंबर 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था। मस्जिद पर बुलडोजर चलाने वाले यूपी के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस पढ़ें पूरी खबर…