उत्तर प्रदेश की राजनीति पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा में बनी हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही है। इस बीच योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम योगी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो सकती है।
बीएल संतोष ने योगी से की मुलाकात
तीनों नेता नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद भाजपा ने भी पार्टी शासित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। दोनों ही बैठको में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली पहुंचे हैं। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे, उसके कुछ देर बाद ही उनसे मिलने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष यूपी सदन पहुंच गए। योगी आदित्यनाथ और बीएल संतोष के बीच लंबी मुलाकात हुई और राजनीति पर चर्चा हुई। हालांकि अभी तक दोनों नेताओं की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है।
अखिलेश यादव के बयान से मची हलचल
मुख्यमंत्री योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच कथित मनमुटाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य मोहरा हैं और वह दिल्ली के वाई-फाई का पासवर्ड हैं। उन्होंने पूछा कि सरकार ऐसे चलेगी क्या?
क्या यूपी में बदला जाएगा सीएम? बीजेपी में खींचतान के बीच यूपी BJP चीफ ने दिया बड़ा बयान
केशव मौर्य ने किया अखिलेश पर पलटवार
हालांकि अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।”
इस बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मानसून ऑफर पर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि यह ऑफर अभी भी है और जो भी 100 विधायक लेकर आए, वह सरकार बनाए। बता दें कि अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा था कि हमारी तरफ से मानसून ऑफर है। 100 लाओ और सरकार बनाओ।
सीएम की बैठकों से गायब रहे दोनों डिप्टी सीएम
पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई समीक्षा बैठकें की है। हालांकि सभी बैठकों से प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने दूरी बनाकर रखी है। यहां तक की दोनों उपमुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए। इससे नाराजगी की खबरों को हवा मिली।
सीएम को बदलने की चर्चा बकवास- यूपी बीजेपी अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव लड़ा और परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आए, जरूर कुछ कमी रही होगी, हम इसको सुधरेंगे। उन्होंने कहा कि हम अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ेंगे। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गलत नॉरेटिव सेट कर चुनाव लड़ा।