योग गुरु बाबा रामदेव अपने पेट्रोल और ब्लैकमनी के बयानों को लेकर अक्सर लोगों के निशाने पर रह रहे हैं। जैसे ही रामदेव किसी मुद्दे पर बयान देते हैं, यूजर्स उन्हें पेट्रोल पर दिए गए उनके बयान को याद दिला देते हैं। इसी तरह का मामला उनके गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाली मांग पर भी देखी जा रही है।

दरअसल पतंजलि योग पीठ के संस्थापक बाबा रामदेव ने रविवार को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की अपनी मांग फिर से दोहराई। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा आयोजित दो दिवसीय गो महासम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाला कानून लाना चाहिए। रामदेव ने कहा कि पतंजलि पीठ हमेशा ‘गो संरक्षण’ अभियान में सबसे आगे रहा है।

योग गुरु की इसी मांग को लेकर यूजर्स एक बार फिर से उन्हें पेट्रोल और ब्लैक मनी को लेकर ट्विटर पर घेरने लगे। एक यूजर रविकांत (@shakellir) ने कहा- यह बहुत बड़ा मुद्दा और बड़ी खबर है कृपया इस मांग पर अपना पूरा ध्यान दें… बाबा में ईंधन की कीमतों को कम करने के लिए कहने की हिम्मत नहीं है लेकिन गाय को राष्ट्रीय पशु के रूप में चाहते हैं।

एक अन्य यूजर नेहा (@solankineha) ने बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा- आपने यह भी कहा था कि वे काला धन वापस लाएंगे और पेट्रोल के दाम कम करेंगे…

मोहम्मद अकबर (@muhammad15akbar) ने लिखा- घोषित कर दें सर, कोई समस्या नहीं है…लेकिन आपने पेट्रोल वाला ट्वीट डिलीट कर दिया।

बता दें कि कांग्रेस सरकार के वक्त बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर कालाधन वापस आ जाएगा तो पेट्रोल 30 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इन दिनों जब तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, तब योग गुरु को लोग उनके इस बयान को याद दिलाने लगे। इसके बाद रामदेव ने अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए आर्थिक चुनौतियों के नाम पर सरकार का बचाव करने लगे। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही बाबा रामदेव ने पेट्रोल और ब्लैक मनी वाला ट्वीट भी डिलीट कर दिया है।