पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में अमूल प्लांट की आधारशिला रखी। वाराणसी में अमूल प्लांट का उद्घाटन किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को कैंचीजीवी बताकर निशाना साधा और कहा कि इस प्लांट को लगाने का फैसला सपा सरकार के समय हुआ था। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव को कसाईजीवी बता दिया। इसके बाद सपा नेता ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ये जो बोलें उसका उल्टा समझो।

दरअसल आजतक न्यूज चैनल पर टीवी डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप के सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव खुद कसाईजीवी हैं। उनके कार्यकाल में उत्तरप्रदेश के हर चौक और चौराहे पर दूध देने वाली गौ माता को कसाई काटा करते थे। कसाईयों और गौ तस्करों ने समाजवादी पार्टी के संरक्षण में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया या मार दिया।

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में दुग्ध उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 22 प्रतिशत है। उत्तरप्रदेश सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक बनकर खड़ा हुआ है। लेकिन पांच वर्ष पहले उत्तरप्रदेश में यह दशा थी कि हर बाजार में गाय खुले आम काटी जा रही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि 1960 से गौवंश संरक्षण कानून होने के बावजूद गौ तस्करों को संरक्षण देने का काम अखिलेश यादव करते थे।

भाजपा प्रवक्ता के इन बयानों का जवाब देते हुए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान और उत्तरप्रदेश की जनता जानती है कि जो बीजेपी बोले उसका उल्टा समझो। अब लोग इनको उल्टा समझने लगे हैं, कोई इनकी बातों को सीरियस नहीं लेता है। आगे उन्होंने कहा कि आप तो गौ शेल्टर बनाने की बात कर रहे थे। आपने शेल्टर होम बनाए जहां पर चारा नहीं है। खाने को दाना नहीं दे पा रहे हैं और तड़प तड़प कर गाय माता की मौत हो रही है।

बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वाराणसी दौरे पर अमूल प्लांट की आधारशिला रखी। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा को कैंचीजीवी बता दिया। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फ़ैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया। कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफ़ेद सच’ बताएगी।