पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के आगरा लखनऊ हाईवे पर प्रियंका गांधी को रोके जाने के बाद उनके साथ सेल्फी लेना कुछ महिला पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान जब भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि ड्यूटी के इसकी अनुमति नहीं होती है तो कांग्रेस प्रवक्ता ने भी पलटवार करते हुए कहा कि PM के साथ फोटो खिंचवाने वाले IAS-IPS पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
टीवी चैनल इंडिया टुडे पर आयोजित डिबेट शो के दौरान जब शो की एंकर ने भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह से सवाल पूछा कि साल 2018 में प्रवीण सिंह नाम के एक अधिकारी ने ड्यूटी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बैठकर उनका आशीर्वाद लिया था तो क्या उनकी भी जांच की गई थी। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि मैं एक प्रशासनिक परिवार से आती हूं और मैं समझती हूं कि कुछ अधिकारी ड्यूटी के दौरान इस तरह का काम करते हैं जो बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए।
आगे अनिला सिंह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अपने रुमाल से नेताओं के जूते पोछने जैसी हरकतें करना गलत है और इसकी अनुमति नहीं है। जहां तक प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों का सवाल है। ये सही है कि प्रियंका गांधी का एक अपना करिश्माई व्यक्तित्व है लेकिन वे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थीं और ड्यूटी के दौरान इसकी अनुमति नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता के इन बयानों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यदि आप इस तरीके का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते हैं कि लोगों को कैसा व्यवहार रखना चाहिए तो इसके लिए आपको शीर्ष पर बैठे लोगों से शुरुआत करनी चाहिए। आपको पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए। उसके बाद नई नई नौकरी में आई इन लड़कियों को सिखाइएगा। उनको सिखाने की हिम्मत नहीं है क्योंकि वो आपके पॉलिटिकल एजेंडा को सूट करता है।
आगे सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पिछले दिनों कुशीनगर में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रैली में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। क्या उस मामले में कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आदेश देने वाले वाले सरकारी अधिकारी से आपको कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर किसी ने ख़ुशी में प्रियंका गांधी के साथ फोटो खिंचा ली तो उससे आपको दिक्कत है जबकि दुनिया भर में लोग बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों पुलिस कस्टडी में हुई सफाईकर्मी की मौत के बाद प्रियंका गांधी उनके परिवार से मिलने आगरा जा रही थी। तभी उन्हें लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रोक लिया गया। इसी दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ सेल्फी ली। जो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सेल्फी लेने वाली पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए। महिला पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की खबर सामने आने के बाद प्रियंका गांधी ने भी उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था।