आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के द्वारा बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को शामिल करने को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने भी सख्त स्टैंड लिया है।

शिवसेना (यूबीटी) ने मुस्तफिजुर रहमान को अभिनेता शाहरुख खान के द्वारा खरीदे जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।

शिवसेना (यूबीटी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी।

शाहरुख खान, एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता केकेआर फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। यह पूरा विवाद बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के द्वारा शाहरुख खान को गद्दार कहे जाने को लेकर शुरू हुआ है।

‘जयशंकर बांग्लादेश गए तो क्या वह एंटी नेशनल हो गए…’

रहमान को टीम से हटाने की मांग

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि एक सनातनी और शिवसैनिक होने के नाते, वह और अन्य लोग इस कदम का विरोध करेंगे। उन्होंने दोहराया कि अगर रहमान को आईपीएल की टीम से हटा दिया जाता है तो शाहरूख का सम्मान बना रहेगा लेकिन पार्टी ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने देगी जो देश के हितों के खिलाफ हो।

बांग्लादेश और पाकिस्तान को बताया दुश्मन

दुबे ने कहा कि उनकी पार्टी बांग्लादेश और पाकिस्तान को दुश्मन मानती है और इनका पूरी तरह बहिष्कार किए जाने की मांग करती है। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों हमारे दुश्मन हैं। हम उनका पूर्ण बहिष्कार किए बिना चैन से नहीं बैठेंगे।”

दुबे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) भारत में देशद्रोहियों के आने का विरोध करेगी और इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से पार्टी का समर्थन करने का अनुरोध करेगी।

‘शाहरुख खान को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए’

क्या कहा था संगीत सोम ने?

संगीत सोम ने एक कार्यक्रम में कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है लेकिन भारत में बैठे कुछ लोग बांग्लादेश के क्रिकेटरों को खरीद रहे हैं। सोम ने कहा था कि शाहरुख खान बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल की टीम में खेलने के लिए करोड़ों रुपये में खरीद रहे हैं।

KRK के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर खरीदने पर BJP नेता ने शाहरुख खान को कहा ‘गद्दार’