दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के सभी नेताओं को निपटाने में लगे हैं और अगले साल वह 75 साल के हो जाएंगे, फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे।

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को दिया जवाब

अरविंद केजरीवाल के बयान पर अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित शाह पत्रकारों से बात कर रहे थे और इस दौरान उनसे यह सवाल पूछा गया। अमित शाह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल बहुत बड़ी गलती पर हैं कि पीएम मोदी जब 75 वर्ष के हो जाएंगे तो पद छोड़ देंगे। मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया गठबंधन के नेताओं से कहना चाहता हूं कि भाजपा के संविधान में ऐसा कुछ भी नहीं है कि 75 साल के बाद पीएम पद पर नहीं रह सकते। पीएम मोदी सिर्फ इसी कार्यकाल में नहीं बल्कि भविष्य में भी देश का नेतृत्व करेंगे और इसको लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।”

अमित शाह ने केजरीवाल को लेकर कहा कि उन्हें सिर्फ अंतरिम जमानत मिली है और यह अस्थाई है। शाह ने कहा, “ऐसा नहीं है दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को दोष से मुक्त कर दिया गया है। उनके पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में है। अगर अरविंद केजरीवाल जमानत को क्लीन चिट मानते हैं तो कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है।”

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाया है आरोप

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने खुद 2014 में नियम बनाया था कि 75 साल के ऊपर के नेताओं को रिटायर कर दिया जाएगा। इसी कारण लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को रिटायर कर दिया गया और अगले साल वह भी रिटायर हो जाएंगे।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ को लेकर भी दावा किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि भाजपा चुनाव जीत गई और पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन गए तो वह अगले दो महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके पद से हटा देंगे। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी अगर सत्ता में आते हैं तो ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं को जेल भेज दिया जाएगा।