टीएमसी से निलंबित किए गए विधायक हुमांयू कबीर ने टीएमसी और ममता बनर्जी को रोक कर दिखाने का चैलेंज दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पहले से तय प्लान के अनुसार, मस्जिद की नींव रखेंगे। अगर कोई रोक सकता है तो रोक ले।
हुमांयू कबीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “…मैंने नींव रखने के लिए बोला है, हम नींव रखेंगे। सारी चीजों का बाद में खुलासा होगा। पच्चीस बीघा जमीन के ऊपर इस्लामिक हॉस्पिटल होगा, मुसाफिरखाना होगा, होटल कम रेस्टॉरेंट होगा, हेलीपैड, पार्क और मेडिकल कॉलेज भी बनेगा…”
उन्होंने आगे कहा, “थोड़ा समय दीजिए, कोई चिंता मत कीजिए। आने वाले दिनों में ये सब काम करवाकर दिखाएंगे। कौन बाधा पैदा करेगा मुर्शिदाबाद में, हुमांयू कबीर को रोकेगा कौन? मैं उन्हें रोकने का चैलेंज करता हूं?” इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में ममता बनर्जी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगी। वह शपथ नहीं लेंगी और उनपर पूर्व मुख्यमंत्री का तमगा लग जाएगा।
22 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में नया राजनीतिक संगठन बनाएंगे
हुमांयू कबीर ने कहा कि वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर 22 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में नया राजनीतिक संगठन बनाएंगे। उन्होंने कहा, “मुझे कोई पत्र नहीं मिला है। लेकिन मैं शुक्रवार या सोमवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।”
यह भी पढ़ें: ममता की रैली स्थल पर मौजूद थे हुमांयू कबीर, तभी आया निलंबन का आदेश
हुमांयू कबीर ने कहा कि उनका नया संगठन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 294 में से 135 सीट पर उम्मीदवार उतारेगा। उन्होंने आरोप लगाया, “मैं धर्मनिरपेक्ष राजनीति को लेकर मुख्यमंत्री और टीएमसी के दोहरे रवैये को उजागर कर दूंगा। टीएमसी अल्पसंख्यकों को मूर्ख बना रही है और आरएसएस-भाजपा के साथ उसकी मिलीभगत है।”
उन्होंने कहा, “छह दिसंबर को मैं योजना के अनुसार आगे बढ़ूंगा। मैं योजना रद्द नहीं करूंगा। अगर प्रशासन ने मुझे आधारशिला रखने से रोका तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा और गिरफ्तारी दूंगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।” (इनपुट – पीटीआई / भाषा)
यह भी पढ़ें: ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने की बात करने वाले को दीदी ने निकाला तो क्या बोले यूसुफ पठान?
