हुमांयू कबीर को टीएमसी ने निलंबित कर दिया है। टीएमसी द्वारा हुमांयू कबीर के खिलाफ लिए गए एक्शन को पार्टी के बहरामपुर से सांसद यूसुफ पठान ने सही बताया है। उन्होंने मुर्शिदाबाद में आयोजित रैली के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि दीदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो समाज को समाज को विभाजित करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा, “दीदी ने जो फैसला लिया है, दीदी ने साफ कर दिया कि जो लोग भी समाज को खराब करने की कोशिश करेंगे, समाज की विभाजित करने की कोशिश करेंगे, उनको दीदी बर्दाश्त नहीं करेंगी। दीदी और पार्टी ने वो स्टैंड स्पष्ट कर दिया है।”
हाईकोर्ट में पीआईएल, कल हो सकती है सुनवाई
मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा क्षेत्र में बाबरी मस्जिद निर्माण के प्रस्ताव के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका कोलकाता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की डिवीजन बेंच में दायर की गई है।

याचिकाकर्ता का दावा है कि हमायूं कबीर द्वारा दिया गया यह प्रस्ताव भारतीय संविधान का उल्लंघन करता है और इससे सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी आधार पर अदालत से हस्तक्षेप की मांग की गई है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले की सुनवाई कल होने की संभावना है।
