ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। हिमाचल में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, जबकि गुजरात की तिथियां अभी घोषित नहीं हुई हैं। दोनों राज्यों में तमाम पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई हैं। इसी बीच एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ दोनों सूबों में सर्वे के जरिये लोगों का मूड भांपने का प्रयास किया है। इस सर्वे में लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया हिंदू धर्म स्थलों के दौरे को लेकर भी सवाल किया गया।

सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी के हिंदू धर्मस्थलों के दौरे से बीजेपी को चुनाव में लाभ होगा? इसपर 54 फीसदी लोगों ने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि बीजेपी को चुनाव में इसका लाभ होगा। जबकि 46 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा। आपको बता दें कि पीएम मोदी इसी महीने 11 अक्टूबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन किया था और पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद पिछले सप्ताह उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ गए थे।

इसी सर्वे के दौरान लोगों से यह भी पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमलों का विपक्षी पार्टियों पर उल्टा असर पड़ेगा। 57 फीसदी लोगों ने सकारात्मक जवाब दिया। जबकि 43 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे विपक्ष को कोई नुकसान नहीं होगा।

गुजरात में कांग्रेस की हालत कैसी? एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने गुजरात में भी सर्वे किया और तमाम पार्टियों को लेकर लोगों की राय जानने की कोशिश की। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच गुजरात के लोगों से पूछा गया कि गुजरात में कांग्रेस की चुनावी रणनीति कैसी है? क्या पार्टी राहुल गांधी की यात्रा के बाद पार्टी को लाभ होता दिख रहा है। चुनाव में इसे भुना पाएगी?

इस सवाल के जवाब में 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस चुनावी लड़ाई से बाहर है। 36 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पार्टी लड़ाई में है, जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस चुपचाप चुनाव की तैयारी कर रही है।