Maharashtra News: बीते पांच सालों में महाराष्ट्र की सियासत और सियासी गठबंधन काफी हद तक बदल गए हैं। राज्य की राजनीति के लिहाज से आगे का भविष्य क्या होगा ये किसी को भी मालूम नहीं है। गुरुवार को एनसीपी चीफ और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की। ये मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि आज शरद पवार का जन्मदिन भी है।
महाराष्ट्र की राजनीति के इन दोनों दिग्गजों की मुलाकात के बाद एक बार फिर सियासी लोग इनके साथ आने को लेकर चर्चा करने लगे हैं। इस मुलाकात और मुलाकात के संभावित नतीजों को लेकर जब न्यूज एजेंसी ANI ने एनसीपी के पुणे अध्यक्ष दीपक मानकर से सवाल किया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।
उन्होंने अजित दादा और शरद पवार की मुलाकात पर कहा कि पवार साहब और दादा के बीच खून का रिश्ता है। दादा पवार साहब को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने गए थे। यह महाराष्ट्र के लिए अच्छा मैसेज है। उन्होंने कहा कि अजित दादा हमेशा पवार साहब का सम्मान करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।
क्या भविष्य में साथ आएगा पवार परिवार?
जब उनसे दोनों के साथ आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोल-मोल शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि जो आज साथ हैं, वो भविष्य में अलग हो जाएंगे और जो अलग हो चुके हैं, वो आज साथ आएंगे। यह राजनीति में चलता रहता है। लेकिन जो फैसला अजित दादा ने लिया है, वो महाराष्ट्र को मजबूत करने वाला है, उन्हें पवार साहब के आशीर्वाद की जरूरत पड़ेगी।
शरद पवार से मुलाकात के बाद क्या बोला अजित गुट?
शरद पवार गुरुवार को 84 साल के हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर उनके जन्मदिन समारोह में अजित पवार भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे। अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार व बेटे पार्थ पवार ने अलावा अपनी पार्टी के नेताओं प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे के साथ शरद पवार से मुलाकात की। अजित पवार के कभी करीबी रहे भुजबल ने कहा, “हम आज उन्हें (शरद पवार) जन्मदिन की बधाई देने आए हैं।”