Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। वोटर लिस्ट के रिवीजन और वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर हमलावर है। दूसरी ओर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें पहले दिन हुई रैली में तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। दोनों ही विपक्ष दलों के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला है। इसको लेकर अब प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है।

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मतदान अधिकार यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “हमारी पदयात्रा ने इन नेताओं को रोड पर उतार दिया है। यह जन सुराज का डर है कि पिछले 20 सालों से चली आ रही पेंशन 400 से बढ़कर 1100 हो गई है और रसोइयों का वेतन दोगुना हो गया है। अब जनता से डर खत्म हो गया है और उनके पास नया विकल्प आ गया है।”

आज की बड़ी खबरें

विपक्षी वोट बैंक पर नजर

जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की मुस्लिम वोट बैंक पर नजर है, जो कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। प्रशांत किशोर ने शनिवार को पटना के हज भवन में मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की और जनसुराज पार्टी के ‘बिहार बदलाव’ अभियान के ज़रिए व्यापक समुदाय से जुड़ने का लक्ष्य रखा है।

बिहार चुनाव से पहले वोट चोरी के मुद्दे पर यात्रा निकालेंगे राहुल गांधी, खास सीटों पर विपक्ष को मजबूत करने का है प्लान

महागठबंधन को दिया था चैलेंज

प्रशांत किशोर ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में 40 अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने को तैयार है। प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अल्पसंख्यक 40 टिकट देने वाले हैं और हम समुदाय की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वे पहले ही बता दें कि किन सीटों पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उतारा जाएगा।

‘उनका विनाश तय’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘कंस’ से कर डाली कांग्रेस की तुलना

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि अगर महागठबंधन उन्हें बता दे, तो जन सुराज पार्टी ऐसी सीटों पर अल्पसंख्यक समुदाय का कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे पता है कि तेजस्वी यादव ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह केवल मुसलमानों को बेवकूफ बनाना और उनका वोट लेना जानते हैं। आरजेडी मुसलमानों को केवल वहीं टिकट देती है, जहां उनके वोट 20,000 से 30,000 के बीच हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां भी उनके वोट 60,000 से ऊपर हैं, वहां मुसलमानों को टिकट नहीं दिया जाता है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अब यह बात समझ चुके हैं।

हम बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले राहुल गांधी