दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी जिसको लेकर सियासत आज भी हो रही है। उसके बाद राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को बुलडोजर से गिरा दिया गया। बीजेपी राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेस तर्क दे रही है कि नगरपालिका में बीजेपी है और वहीं मंदिर को गिराने का प्रस्ताव पास हुआ। इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल आजतक पर एक बहस चल रही थी जिसमे बीजेपी के प्रवक्ता और राजनीतिक विश्लेषक शोएब जमई भी मौजूद थे। बहस में आरएसएस विचारक अवनिजेश अवस्थी भी मौजूद थें।
बहस के दौरान शोएब जमई अपनी बात रख रहें थे। इसी दौरान आरएसएस विचारक अवनिजेश अवस्थी ने उन्हें टोक दिया, जिसपर शोएब जमई भड़क गए और उन्होंने आरएसएस विचारक से कहा कि यहाँ डंडा लेकर क्यों आये हैं? बजरंग दल से हैं क्या? शोएब जमई ने आगे कहा कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी ने खुद ही बुलडोजर चलाने के लिए ख़त लिखा था और फिर गुप्ता जी ने खत लिखा और बुलडोजर चला गुप्ता जी के दुकान पर।
शोएब जमई ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी के लोग मंदिर की बात कर रहें हैं। मैं आपको बताता हूं, जब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा था उस दौरान बीजेपी सरकार ने 200 शिवलिंग और मंदिर तोड़े थे। वहीं रोहित नगर में खाली पड़ी प्लाट में जाकर उसको फंसा दिया। करौली दंगे में एक और आरोपी है राजा राम गुर्जर जो बीजेपी मेयर के पति हैं। अगर उनके घर बुलडोजर चलेगा तो वो रोयेंगे नहीं ना।
शोएब जमई की बातों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, “यूएई में मंदिर बनवा देते हैं। ये मोदी जी की ताकत है। शोएब जमई का ही ट्वीट है जिसमे उन्होंने कहा है कि हिन्दू आतंकवाद एक सच्चाई है।”
बीजेपी प्रवक्ता के जवाब पर एंकर ने शोएब जमई से कहा कि अगर ये आपका ट्वीट है तो आप खेद प्रकट कर सकतें हैं। इसके जवाब में शोएब जमई ने कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं कि माफ़ी मांग लूँ। जिसपर गौरव भाटिया ने कहा कि सावरकार के पैरों की धूल भी नहीं हैं आप।