पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत किसानों के खाते में पैसे सहायता राशि के तौर पर सालना 6000 रुपये तीन किस्‍तों में दिए जाते है। इस योजना के तहत अभी तक किसानों के खाते में 10वीं किस्‍त भेजी जा चुकी है। 10 वीं किस्‍त (10th Installment of PM Kisan Yojana) नए साल के दौरान जारी की गई है। हालाकि कई किसानों को इस योजना के तहत अभी भी किस्‍त नहीं मिल पाई है। अगर आपके भी खाते में 2000 रुपये पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत नहीं आई है तो यहां बताया जाएगा कि खाते में पैसे क्‍यों नहीं आई है। साथ ही खाते में पैसे नहीं आए तो क्‍या करना चाहिए।

इन किसानों के खाते में नहीं आई है रकम
पीएम किसान योजना के तहत कुछ किसानों ने आवेदन तो किया था, पर उनको 10वीं किस्‍त का पैसा नहीं मिला है। इसके कई कारण हो सकते है जैसे कि आवेदन के दौरान अगर आपने को चूक की है तो आपके खते में रकम नहीं आएगी। वहीं इसके अलावा अगर आपने डाक्‍यूमेंट पूरा नहीं दिया है या गलत डाक्‍यूमेंट दिया है तो भी आपके खाते में रकम नहीं आएगी। साथ ही अगर किसी किसाने ने हाल ही में 10वीं किस्‍त आने से पहले अपना बैंक अकाउंट को बंद करवाया है या फिर बैंक को बदल दिया है तो भी आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे।

जल्दी इन किसानों के खाते में आएगा पैसा
कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 10वीं किस्त का पैसा अभी नहीं आया है, ऐसी स्थिति में जब वो अपना स्टेटस चेक करेंगे तो उन्हें ‘Coming Soon’ लिखा हुआ दिखाई देगा। इसका मतलब है कि पैसा जल्द ही आपके खाते में आ जाएगा। अगर आपके भी खाते में रकम नहीं आई है तो आप अपने स्‍टेटस की जांच कर सकते हैं। वहीं जिन किसानों ने अपने आवेदन में गड़बड़ी की है अगर वे इसके तहत सुधार कर लेते हैं तो उन्‍हें में पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्‍त भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें: सालाना पाना चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो Post Office के इस स्‍कीम में करें निवेश, मिलते हैं कई और फायदे

ऐसे जांच करें अपना स्‍टेटस
पीएम किसान योजना पर अपना स्‍टेटस जांच करने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आप फॉर्मर कॉर्नर पर जाकर Beneficiaries List वाले विकल्‍प का चयन करें। यहां आपको राज्‍य, ब्‍लॉक, जिला, गांव व अन्‍य जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आप अपना नाम चेक कर अपनी पूरी रिपोर्ट चेक कर सकते हैं।