बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा है कि उन्हें जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही है। दरअसल वो टीवी न्यूज़ डिबेट कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थी और उसी दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। बहस ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर थी और उन्होंने मजाकिया अंदाज में पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक टिप्पणी कर दी, जिस पर विवाद शुरू हो गया। महाराष्ट्र, हैदराबाद समेत कई शहरों में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
नूपुर शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाया गया और नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की गई। मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है और उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। महाराष्ट्र में सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी की तरफ से नूपुर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
वहीं नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और रेप की धमकी मिल रही है। नूपुर शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हुई है। नूपुर शर्मा ने कहा कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। बल्कि उन्होंने धार्मिक किताब के अनुसार लिखी गई बातों का ही उल्लेख किया है।
पुलिस ने बताया, “भारतीय सुन्नी मुसलमानों के एक संगठन सुन्नी बरेलवी संगठन रज़ा अकादमी की शिकायत के बाद भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पाइधनी पुलीस स्टेशन में धारा 295A, 153A और 505B आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।”
नूपुर शर्मा ने ट्वीट करके जानकारी दी थी, “मुझ पर, मेरी बहन, माता, पिता और खुद के खिलाफ बलात्कार, मौत और सिर काटने की धमकियां मिल रही है। मैंने दिल्ली पुलिस को भी इसकी सूचना दी है। अगर मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ कुछ भी अनहोनी हो जाए तो पूरी तरह से मोहम्मद जुबैर जिम्मेदार होंगे, जिन्होंने फैक्ट चेक के बजाय माहौल को खराब करने, सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने और मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सांप्रदायिक और लक्षित घृणा पैदा करने के लिए एक नकली कहानी को आगे बढ़ाया।”