Haryana Chunav 2024: हरियाणा चुनाव के नतीजों में बीजेपी की तीसरी बार जीत हुई है जबकि कांग्रेस को करारा झटका लगा है। इस हार को लेकर आज कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्थानीय नेताओं पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि उन्होंने निजी हितों का ज्यादा तवज्जो दी। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर है, जिसमें पार्टी के नेतृत्व के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा चुनाव में हार को लेकर हुई कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष और नेता विपक्ष राहुल गांधी के अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से लेकर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया और हरियाणा के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की यह बैठक बेनतीजा खत्म हुई है। सूत्र बताते हैं कि हार के मंथन के लिए कमेटी कमेटी बनाई जाएगी।

एक हार और बिगड़ गए सारे समीकरण, कांग्रेस को ऐसे ही तेवर नहीं दिखा रहे ‘इंडिया वाले’

Rahul Gandhi ने स्थानीय नेताओं पर जताई नाराजगी

हरियाणा चुानव में पार्टी को मिली हार को लेकर राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा, इस कारण से पार्टी का इंटरेस्ट नीचे चला गया। बताया जा रहा है इस बैठक में राहुल गांधी स्थानीय और स्टेट लीडरशिप पर ज्यादा नाराज नजर आए है।

माकन ने किया हुड्डा सैलजा टकराव का जिक्र

कांग्रेस पार्टी की यह मीटिंग ज्यादा लंबे नहीं चली बल्कि आधे घंटे में ही खत्म हो गई। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हार के कारणों पर चर्चा की गई। पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्‌डा और कुमारी सैलजा के मतभेदों पर अजय माकन ने कहा कि हार के बहुत सारे कारण हैं। जो चुनाव आयोग से लेकर नेताओं के मतभेद तक हैं। इन्हीं सब कारणों पर चर्चा हुई और आगे भी चर्चा करेंगे।

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी के बीच अंतर कम होने से मुकाबला हुआ कड़ा, जानें दोनों दलों के सामने क्या हैं मुश्किलें?

माकन ने मीटिंग के बाद बाहर आकर कहा कि इतना बड़ा उलटफेर, एग्जिट पोल जो कह रहे थे, बड़े से बड़ा सर्वे जो कह रहे थे, सभी के सभी एक साथ गलत साबित कैसे हो सकते हैं। आधा घंटे की मीटिंग में इस मामले में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सकता है। आज की मीटिंग में हमने आगे की रणनीति पर चर्चा की है। आगे जो भी होगा उस पर होगा उसकी जानकारी केसी वेणुगोपाल देंगे।

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी तीसरी बार चुनाव में बहुमत से दूर रही और बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर अपनी ताकत दिखाई है।