17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज नहीं लौटाने के कारण विवादों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या से भले ही इन दिनों अधिकतर राजनेता कन्नी काट रहे हैं, लेकिन फारूक अब्दुल्ला ने उनका समर्थन किया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने कहा, ‘जिय माल्या को क्यों गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वह वापस आएंगे और जवाब देंगे। वह भद्र पुरुष हैं, कोई धोखेबाज नहीं।’ शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में अब्दुल्ला ने श्रीश्री रविशंकर का भी पक्ष लिया। उन्होंने कहा, ‘उन्हें पैसा क्यों देना चाहिए? वह भारत को प्रमोट कर रहे हैं।’
Why should #VijayMallya be arrested? He will come back and answer.He is a Gentleman not a crook-Farooq Abdullah pic.twitter.com/dcIqhafujm
— ANI (@ANI_news) March 11, 2016
Why should he pay the money? He is doing it to promote India-Farooq Abdullah on #SriSri #WorldCultureFestival pic.twitter.com/X14PpSp6IK
— ANI (@ANI_news) March 11, 2016