भारतीय जनता पार्टी ने हाल के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत की है। लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूकने के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी ज्यादातर पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है। वह देशभर में भाजपा का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। इस सबके बीच यह चर्चा भी कई बार उठती है कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा? इन चर्चाओं के बीच शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है।
संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होने जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मुख्यालय जाने के तार भी इन चर्चाओं से जोड़े। हालांकि, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी या संघ की ओर से आधिकारिक तौर पर कभी कुछ नहीं कहा गया है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया कि नागपुर में पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी का चुनाव आरएसएस करेगी इसलिए मोदी को नागपुर बुलाया गया था, ताकि बंद दरवाजे में हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हो सके।”
पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
बीजेपी का नियम
कहा जाता है कि भाजपा में 75 साल की उम्र पर पहुंचने के बाद नेता रिटायर हो जाते हैं। पीएम मोदी की उम्र 74 साल हो चुकी है। 17 सितंबर 2025 में वह 75 साल के हो जाएंगे। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है कि पीएम मोदी इस साल रिटायर होंगे या नहीं।
वहीं, फरवरी 2025 में हुए इंडिया टुडे’ के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उसमें सबसे ज्यादा टक्कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच रही।
सर्वे में 26.8% लोगों ने अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जताई जबकि 25.3% लोगों ने योगी आदित्यनाथ के पक्ष में वोट दिया। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 14.6%, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 5.5% और शिवराज सिंह चौहान को 3.2% लोगों ने पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में पसंद किया। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स