BJP Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भर रही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक सवाल के जवाब में रविवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि बीजेपी का चेहरा एक ही है और दिल्ली की सभी 70 सीटों पर हम अपने चेहरे को घोषित कर चुके हैं और वह चेहरा कमल का फूल है।

वीरेंद्र सचदेवा के बयान से साफ है कि बीजेपी दिल्ली में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करेगी। याद दिलाना होगा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली बीजेपी में इस तरह की चर्चा थी कि क्या पार्टी किसी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर आगे कर सकती है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं केजरीवाल, AAP को कितनी चुनौती दे पाएंगे BJP-Congress?

चुनावी तैयारियों में आगे दिख रही आप

दिल्ली में बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी नहीं की है जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी चुनावी तैयारी और प्रचार के मामले में बीजेपी से आगे निकलती दिख रही है।

प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी दिल्ली के नागरिकों का हक छीन रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोगों को दिल्ली से बाहर करने की जरूरत है और बीजेपी लगातार इस मांग को उठा रही है।

Arvind Kejriwal: केजरीवाल क्यों नहीं लड़ना चाहते कांग्रेस के साथ मिलकर दिल्ली का विधानसभा चुनाव, यहां जानिए तीन बड़े कारण

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली दिल्लीवालों की है, देशवासियों की है लेकिन विदेशियों को यहां बसाने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि वोट बैंक के रूप में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बसाने का काम आम आदमी पार्टी करती है और इसका जवाब उसे देना पड़ेगा।

बांग्लादेशियों को लेकर LG ने दिया था आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कुछ दिन पहले मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था। उन्होंने इसके संबंध में दो महीने का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था। दिल्ली के उपराज्यपाल के अनुसार अवैध बांग्लादेशियों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ही मांग की थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

AAP: वित्त विभाग की चिंता के बावजूद महिलाओं को 2100 रुपये देने पर क्यों अड़े हैं AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल?

बड़े नेताओं को टिकट देगी बीजेपी

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीजेपी कई बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि राज्य इकाई के सभी बड़े नेता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरें।

बीजेपी की हुई थी करारी हार

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एकतरफा लहर चली थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 67 जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इन चुनावों में बीजेपी क्रमश: 3 और 8 सीटें ही जीत सकी थी।