Gyanesh Kumar Ram Mandir-Article 370 Connection: देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Chief Election Commission Gyanesh Kumar) होंगे। ज्ञानेश कुमार भारत के 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन सीमित ने सोमवार शाम को ज्ञानेश कुमार के नाम की सिफारिश की। फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नाम पर मुहर लगाई। वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक होगा।
तीन तलाक और आर्टिकल 370 को खत्म करने का तैयार किया मसौदा
ज्ञानेश कुमार गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। वह सहकारिता मंत्रालय में ही सचिव पद से रिटायर हुए हैं। सहकारिता मंत्रालय अमित शाह का विभाग है। वह केंद्रीय गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं। 2019 में जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में भी वह शामिल रहे थे। उस वक्त वह गृह मंत्रालय के संयुक्त (कश्मीर संभाग) सचिव थे। तीन तलाक का मसौदा तैयार करने में भी वह शामिल रहे थे।
CEC का राम मंदिर कनेक्शन
ज्ञानेश कुमार का राम मंदिर कनेक्शन काफी चर्चित है। जब ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे, तब अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संबंधित दस्तावेजों के संभालने की जिम्मेदारी ज्ञानेश कुमार की ही थी।
ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार की लेंगे जगह
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तक से कर चुके हैं पढ़ाई
ज्ञानेश कुमार ने कानपुर आईआईटी से सिविल इंजीनियर में बीटेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस में भी पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल इकोनॉमिक्स का भी शिक्षा ग्रहण की है। ज्ञानेश कुमार आगरा के विजय कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा यूपी बोर्ड से ही पास की है। ज्ञानेश कुमार के परिवार में कई पीढ़ियों से लोग डॉक्टर बनते आ रहे थे, लेकिन उन्होंने सिविल सर्विस में आने का फैसला किया।
बेटी-दामाद आईएएस अधिकारी
ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी मेधा रूपम आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में कासगंज जिले की डीएम हैं। वही उनके पति मनीष बंसल भी IAS हैं और सहारनपुर डीएम के पद पर तैनात हैं। दोनों ही 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं ज्ञानेश कुमार की दूसरी बेटी अभिश्री आईआरएस अधिकारी हैं और उनके पति अक्षय लाबरू भी IAS अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार के बेटे अरनव गुप्ता अभी पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं ज्ञानेश कुमार के भाई मनीष कुमार आईआरएस अधिकारी हैं।
ज्ञानेश कुमार की बहन रोली इंदौर में स्कूल चलाती हैं तो उनके पति उपेंद्र जैन भी आईपीएस हैं। आगरा की विजयनगर कॉलोनी के लोग बताते हैं कि ज्ञानेश कुमार के परिवार में 28 लोग डॉक्टर हैं। जबकि ज्ञानेश कुमार की मां सत्यवती योग सिखाती हैं।