Bihar Politics News: बिहार में सीएम पद से इस्तीफे के बाद बीजेपी के सहयोग से नीतीश कुमार सरकार बनाने जा रहे हैं। उनके साथ दो डिप्टी सीएम में एक बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) होंगे। सियासत में तीन दशक पार कर चुके सम्राट चौधरी बीजेपी में संगठन और सरकार दोनों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने विधायक, मंत्री के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी पार्टी की सेवा की है। सम्राट चौधरी कोईरी जाति (Koeri Caste) से आते हैं और वह बीजेपी में प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं।
पिता से विरासत में मिली राजनीति, सत्ता-संगठन दोनों में की सेवा
सम्राट चौधरी की सियासी पारी 1990 में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से शुरू हुई। राजनीति में सामान्य कार्यकर्ता से लेकर विभिन्न पदों पर रहते हुए 19 मई 1999 को उन्हें बिहार राबड़ी देवी सरकार में कृषि मंत्री बनाया गया था। उन्होंने सन 2000 और 2010 में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र (Parbatta Vidhan Sabha constituency) से मैदान में उतरे और विधायक निर्वाचित हुए। 2010 में उन्हें विधानसभा में विपक्षी दल के मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद 2014 में वे राज्य शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री पद का कार्यभार संभाले। 2018 में वे लालू प्रसाद से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें बिहार का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया। फिलहाल वे विधान परिषद सदस्य हैं। मार्च 2023 में सम्राट चौधरी को संजय जायसवाल की जगह बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया था।
मुंगेर में हुआ जन्म, मदुरई से ली उच्च शिक्षा
सम्राट चौधरी का उपनाम राकेश कुमार है। उनका जन्म 16 नवम्बर 1968 को मुंगेर (Munger) के लखनपुर गांव में पार्वती देवी (Parvati Devi) और शकुनी चौधरी (Shakuni Choudhary) के घर हुआ था। सम्राट चौधरी सियासी परिवार से आते हैं। इनके पिता शकुनी चौधरी सात बार विधायक और सांसद रह चुके हैं। इनकी मां पार्वती देवी तारापुर से विधायक रह चुकी हैं। सम्राट चौधरी उच्च शिक्षित हैं और दक्षिण के मदुरई कामराज विश्वविद्यालय से पीएफसी की डिग्री ली है। इनका विवाह 2007 में ममता चौधरी से हुआ। सम्राट चौधरी की दो संतान हैं। बेटे का नाम प्रणय प्रियम चौधरी और बेटी का नाम चारू प्रिया है।
पिछले कुछ दिनों से बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बदलने के साथ ही यह माना जा रहा था कि जेडीयू अपना संबंध आरजेडी से तोड़ेगी और बीजेपी के साथ सरकार बनाकर एनडीए का फिर से हिस्सा बनेगी। रविवार को नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही यह पूरा हो गया। इसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि नई सरकार में सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
बीजेपी के सहयोग से बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में सम्राट चौधरी के अलावा विजय सिन्हा भी उपमुख्यमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में नौवीं बार शपथ लेंगे।