Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर घोंडा (PM Modi Ghonda Rally) में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अपने मंच पर BJP के प्रत्याशियों को बुलाया, तो यह एक चर्चा का विषय बन गया। मंच पर पटपड़गंज से प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी (Patparganj Candidate Ravinder Singh Negi) ने पीएम मोदी के पैर छुए तो पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार उनके पैर छुए और इसके चलते सभी की नजरें उन पर जाकर टिक गईं।

रविंदर सिंह नेगी के बाद कई और प्रत्याशियों ने जब उनके पैर छूने की कोशिश की लेकिन सभी को रोक दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि रविंदर सिंह नेगी कौन हैं, तो बता दें कि 45 साल के नेगी पटपड़गंज विधानसभा (Patparganj BJP Candidate) से बीजेपी के चर्चित प्रत्याशी हैं, वे इस विधानसभा के अंतर्गत आने वाली विनोद नगर एमसीडी के पार्षद भी हैं।

AAP को फिर नुकसान करवाएंगी स्वाति मालीवाल?

पिछली बार बढ़ाईं थी मनीष सिसोदिया की मुसीबत

रविंदर सिंह नेगी बीजेपी का एक बड़ा चेहरा हैं, जिसके चलते चुनाव में हारने के बावजूद एक बार फिर उन्हें टिकट दिया गया है। पिछले यानी 2020 के विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020) के दौरान इस सीट से रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) के प्रत्याशी और उस वक्त के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सियासी तौर पर कड़ी टक्कर दी थी। रविंदर सिंह नेगी, सिसोदिया से महज 3807 वोटों से हारे थे।

‘राजनीति करनी है तो इलेक्शन लड़ें राजीव कुमार’, ECI से केजरीवाल ने जताई नाराजगी

क्या थे 2020 के पटपड़गंज विधानसभा चुनाव के नतीजे?

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज की थी। हालांकि उनकी जीत का अंतर 4 हजार से कम का था। दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी रहे थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता लक्षमण रावत रहे थे। मनीष सिसोदिया को 70163 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे रविंदर सिंह नेगी को 66956 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर रहे लक्षमण रावत को 2802 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप मनीष सिसोदिया70163
बीजेपीरविंदर सिंह नेगी66956
कांग्रेसलक्षमण रावत2802

अवध ओझा से है रविंदर सिंह नेगी की टक्कर

दावा यह भी जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की बजाए जंगपुरा (Manish Sisodia, Jungpura Vidhan Sabha Seat) से केवल इसलिए उतारा है क्योंकि उनकी सीट खतरे में जा रही थी। वहीं पटपड़गंज में आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के चर्चित टीचर अवध ओझा (Awadh Ojha) को टिकट दिया है, जो इस सीट के लिए चुनाव प्रचार के दौरान लगातार शिक्षा क्रांति लाने की बात कर रहे हैं।

यमुना पर बयान देकर फंसे केजरीवाल, चुनाव आयोग ने पूछे 5 सवाल

Ravinder Singh Negi Networth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं रविंदर सिंह नेगी?

बीजेपी के वो नेता रविंदर सिंह नेगी जिनके पीएम मोदी ने पैर छुए थे, वे करोड़ पति हैं। चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1,78,40,741 रुपये की संपत्ति है। उन पर 16,08,350 रुपये का कर्ज भी है। वे पेशे से एक व्यापारी और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उनके पास एक ह्युंडई वेन्यू कार है और एक हॉन्डा एक्टिवा है। इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक ऑटो भी है। इसी तरह उनकी पत्नी के पास एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार, एक हॉन्डा एक्टिवा और एक इलेक्ट्रिक ऑटो भी रजिस्टर्ड हैं।

मालवीय नगर से फिर Somnath Bharti जीतेंगे या BJP और Congress मारेगी बाजी?

रविंदर सिंह नेगी के पास करीब 50 हजार रुपये कैश है और उनका बैंक अकाउंट एसबीआई की विनोद नगर ब्रांच में है। उनकी पत्नी के पास भी 50 हजार रुपये कैश हैं। उनका भी एसबीआई की विनोद नगर ब्रांच में बैंक अकाउंट है। उनकी पत्नी ने पोस्ट ऑफिस में एक पीपीएफ खाता खोल रखा है। दूसरी ओर रविंदर सिंह नेगी ने एलआईसी की पॉलिसी में भी निवेश कर रखा है।

रविंदर नेगी और उनकी पत्नी दोनों पर ही कर्ज के तौर पर अलग अलग दो कार लोन हैं, जिसकी राशि करीब 16 लाख रुपये है। रविंदर नेगी और उनकी पत्नी के खिलाफ कोई भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है। अब यह देखना होगा कि इस चुनाव में वे अवध ओझा को परास्त करते हैं, या एक बार फिर वे सियासी तौर पर असफल होते हैं। दिल्ली चुनाव से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।