कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आर.वी. देशपांडे ने एक महिला पत्रकार पर विवादित टिप्पणी कर दी। जब पत्रकार ने विधायक से जोइदा तालुका के एक अस्पताल की समयसीमा के बारे में पूछा और गर्भवती महिलाओं की परेशानियों का जिक्र किया, तो देशपांडे ने विवादित टिप्पणी कर दी।

कांग्रेस विधायक ने कहा, “मैं आपकी डिलीवरी हलियाल में करवा दूंगा।” जब पत्रकार ने कहा, “क्या, सर?” तभी आरवी देशपांडे ने न केवल उन्हें बताया कि वह अस्पताल में उनकी डिलीवरी करवा देंगे, बल्कि उनकी तरफ आंख भी मारी। देशपांडे ने कहा, “जब आपकी डिलीवरी का समय आएगा, तो हम करवा देंगे।”

आरवी देशपांडे कौन हैं?

आरवी देशपांडे हलियाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं, जो वर्तमान में प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष हैं और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने इससे पहले कर्नाटक सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों की ज़िम्मेदारी संभाली है, जिसमें 2018 से 2019 तक राजस्व मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के मंत्रिमंडल में मध्यम एवं भारी उद्योग मंत्री का पद शामिल है।

‘आपको और कहीं अतिक्रमण नहीं दिखाई देता? केवल मजार, दरगाह ही क्यों?’, हाईकोर्ट ने NGO से पूछा तीखा सवाल

कांग्रेस विधायक 1994-2004 और 2015-2018 के बीच कुल 13 वर्षों तक उद्योग मंत्री के रूप में भी कार्य किया। उन्हें कर्नाटक विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर भी चुना गया है। कांग्रेस विधायक ने बीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कर्नाटक राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। 9 बार विधायक रहे देशपांडे ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले जनता परिवार के साथ अपना करियर शुरू किया, जहां वे पार्टी के एक सदस्य बने रहे।

पत्रकार ने क्या कहा?

पत्रकार ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा है और मंत्री को माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि मैं हैरान थी क्योंकि मैंने उन्हें ऐसा बेतुका बयान देते कभी नहीं सुना था।”

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने पहले प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान किया और अब यह। शहजाद पूनावाला ने X पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने के बाद अब कर्नाटक कांग्रेस के नेता आरवी देशपांडे ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। पत्रकार ने पूछा उत्तर कन्नड़ क्षेत्र को एक अच्छा अस्पताल कब मिलेगा? कांग्रेस नेता आरवी देशपांडे ने कहा कि जब आप बच्चे को जन्म देंगी। एक महिला पत्रकार को इस तरह जवाब देना?”

जेडीएस ने की माफ़ी की मांग

जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने भी देशपांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अहंकारी शब्द महिलाओं की गरिमा का अपमान हैं। जेडीएस ने आरवी देशपांडे को टैग करते हुए पूछा, “सर, यह कैसी निंदनीय मानसिकता है? जिले के लिए एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की मांग करने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार को आप जवाब देते हैं- ‘आपकी ही डिलीवरी हो जाए? क्या यही महिलाओं के प्रति आपका सम्मान है? एक वरिष्ठ विधायक होने के नाते, आपके अहंकारी शब्द महिलाओं की गरिमा का अपमान हैं।” जेडीएस ने विधायक देशपांडे से माफ़ी की भी मांग की।