Delhi New Chief Secretary: गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को दिल्ली के नए मुख्य सचिव (Delhi New Chief Secretary Dharmendra Kumar) की‌ जिम्मेदारी सौंपी है। धर्मेंद्र कुमार वर्तमान में मुख्य सचिव नरेश कुमार (Naresh Kumar) की जगह लेंगे। इस बाबत गृह मंत्रालय ने शनिवार को लिखित आदेश जारी किया है । नरेश कुमार अपना कार्यकाल पहले ही पूर्ण कर‌ चुके हैं और हाल ही में मंत्रालय ने उनके कार्यकाल को बढ़ाया था। जो कि शनिवार को ही खत्म हो रहा है।

कौन हैं दिल्ली के नए सचिव धर्मेंद्र कुमार?

धर्मेंद्र कुमार (Dharmendra Kumar) दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी पहले भी देख‌ चुके हैं। कुमार 1989 बैच के अधिकारी हैं और अब तक अरुणाचल में तैनात थे। अरुणाचल में जाने से पूर्व इनके पास नई दिल्ली पालिका परिषद का‌ कार्यभार था। इसके अतिरिक्त यह दिल्ली में पर्यावरण विभाग का भी‌ जिम्मा संभाल चुके हैं और दिल्ली में इनके पास‌ कामकाज का लम्बा अनुभव है।

धर्मेंद्र कुमार को कई विभागों में काम करने का है अनुभव

IAS अधिकारी धर्मेंद्र (Delhi New Chief Secretary Dharmendra Kumar) दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों के लिए काम कर चुके हैं। दिल्ली सरकार में उन्होंने रेवेन्यू, अर्बन डेवलपमेंट और दिल्ली नगर निगम जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है। दिल्ली सरकार में धर्मेंद्र ने रेवेन्यू विभाग में डिविजनल कमिश्नर और सचिव का पदभार संभाला था। इसके अलावा, उन्होंने अर्बन डेवलपमेंट और दिल्ली नगर निगम में भी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। केंद्र सरकार में धर्मेंद्र ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है।

नरेश कुमार को तीसरी बार नहीं मिला सेवा विस्तार

बता दें, दो बार से एक्सटेंशन हासिल करने वाले द‍िल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को तीसरी बार सेवा विस्तार लाभ नहीं मिला। आज उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। अब उनकी जगह आईएएस धर्मेंद्र मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे। वरिष्ठ नौकरशाह धर्मेंद्र की दिल्ली के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति उस समय हुई है, जब पांच माह बाद दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होगा। यही वजह है कि उनकी नियुक्ति को अहम माना जा रहा है।