NDA Group Meeting: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी को लेकर बुधवार को एनडीए की पहली बैठक प्रधानमंत्री आवास पर शाम चार बजे हुई। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना गया।
एनडीए की मीटिंग में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। एनडीए के 21 नेताओं में जो नेता शामिल हुए उनमें- नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नाडयू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, एचडी कुमारास्वामी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, पवन कल्याण, सुनील तटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंद्रा हंग सुब्बा, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह, संजय झा शामिल हुए।
एनडीए के प्रस्ताव में क्या लिखा?
भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है। बहुत लंबे अंतराल, लगभग छह दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है।
हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी एनडीए के नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं।
श्री मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास के हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी। प्रस्ताव सम्मति से आज दिनांक 5 जून, 2024 को दिल्ली में पारित हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, NDA के सांसदों की 7 जून को बैठक होगी राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को सभी सहयोगी दलों के साथ वन-टू-वन बात करने और नई सरकार के स्वरूप पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस बीच पीएम मोदी के इस्तीफे और कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा को भंग कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 ( एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है। वहीं, जयंत ने कहा है कि हमें इलेक्शन के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था। इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती हैं।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की जेडीयू 12 सीटों के साथ एनडीए में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त बीजेपी के लिए जरूरी हैं। इनके बिना एनडीए की सरकार बनना मुश्किल है।