Ration Card केवल राशन लेने के लिए ही नहीं इस्‍तेमाल किया जाता है, बल्कि इससे कई जरुरी कार्य भी किए जाते हैं। यह दस्‍तावेज बैंक में खाता खोलने से लेकर अन्‍य सरकारी लाभ लेने में भी उपयोग किया जाता है। वहीं अगर किसी का नाम राशन कार्ड में नहीं है तो वह सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि राशन कार्ड में किस-किस का नाम जुड़ा हुआ है तो अब आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं। यहां बताया जा रहा है कि कैसे आप घर बैठे जानकारी कर सकते हैं और किन किन चीजों का लाभ मिलता है।

खाद्य और रसद विभाग की ओर से राशन कार्ड की ओर से सुविधा दी जाती है कि वे अपना नाम जांच सकते हैं कि राशन कार्ड में आपका नाम है कि नहीं। जांचने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की राशन कार्ड की वेबसाइट को ओपन करना होगा। अगर आप यूपी के निवासी हैं तो fcs.up.gov.in पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद में वेबसाइट पर आपको महत्वपूर्ण लिंक वाले सेक्‍शन में जाना होगा। अब यहां पर लिस्ट में राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प को ओपेन करना होगा।

इसके बाद आपके सामने आपके राज्‍य के जिलों की लिस्‍ट दिखाई देगी। इसमें आप अपने जिले का चुनाव करें और इसके बाद आपको अपना क्षेत्र का चयन करना होगा या फिर आप शहर से हैं तो शहरी ब्‍लाक का चयन करें। अब आपके ब्लॉक के अंदर आने वाले सभी पंचायत की लिस्ट सामने आ जाएगी। इसमें अपने पंचायत का नाम सलेक्ट करना होगा। यहां पर राशन कार्ड की सभी तरह की जानकारी दिखाई दे जाएगी।

यह भी पढ़ें: PM Jan Dhan Account में नहीं है कोई पैसा फिर भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए, जानिए कैसे

अब आप आपने मुखिया के नाम वाले राशन कार्ड पर क्लिक करेंगे। इसके बाद में नाम के सामने दिए डिजिटाइज्ड राशन कार्ड की संख्या को सलेक्ट करें। जैसे ही आप डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या सेलेक्ट करेंगे आपके राशन कार्ड की डिटेल्स सामने आ जाएगी। यहां आप अपने राशन कार्ड में नाम देख सकते हैं किन कौन कौन से लोग हैं।

मार्च तक फ्री मिल रही ये चीजें
राशन कार्ड धारकों को यूपी सरकार की ओर से मार्च तक फ्री में राशन दिया जा रहा है। जिसमें तेल, नमक, चना व गेहूं चावल शामिल है। इसी तरह दिल्‍ली में भी कार्ड धारको को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों के लिए शुरू होने वाले सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है।

अगर दुकानदार देने में करें आनाकानी तो क्‍या करें
राशन का लाभ आपको यदि नहीं मिल पा रहा है या फिर कोटेदार फ्री राशन के लिए पैसे ले रहा है तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन माध्‍यम से कर सकते है। या फिर आप इसकी शिकायत अपने राज्‍य के टोल फ्री नंबर पर जाकर कर सकते हैं।