बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव 2026 के लिए 227 वार्डों में वोटिंग खत्म हो गई है। 16 जनवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे। चार साल के अंतराल के बाद मुंबईकर अपने नए पार्षदों को चुनने के लिए वोट डालने गए। पिछला चुनाव 2017 में हुआ था। 15 दिसंबर 2025 को राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने मुंबई नगर निकाय सहित 29 निगमों में चुनावों के लिए टाइमलाइन जारी की थी। मुंबई के 227 वार्डों में शांतिपूर्ण वोटिंग हुई।

BMC चुनाव परिणाम कितने बजे आएंगे?

अधिकारियों ने बताया कि वोटों की गिनती बैचों में होगी, जिसमें एक बार में दो निर्वाचन क्षेत्रों की गिनती की जाएगी। 2017 में गिनती की प्रक्रिया एक साथ की गई थी। लेकिन इस साल 16 जनवरी को मुंबई और उपनगरों में 23 अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग समय वोटों की गिनती की जाएगी।

मुंबई में हरेक रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को अपने प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में कम से कम 10 निर्वाचन क्षेत्र सौंपे गए हैं। इसलिए एक निश्चित समय पर, एक ही RO के अधिकार क्षेत्र के तहत दो निर्वाचन क्षेत्रों के वोटों की गिनती की जाएगी। इन दो निर्वाचन क्षेत्रों की गिनती पूरी होने के बाद अधिकारी अगले निर्वाचन क्षेत्रों के वोटों की गिनती करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि मुंबई के लिए 20 से अधिक RO हैं और एक निश्चित समय पर दो निर्वाचन क्षेत्रों की गिनती के साथ यह कुल 227 वार्डों को कवर करेगा।

BMC Mayor List: 1931 से लेकर अब तक कौन-कौन बना BMC का मेयर, यहां देखें पूरी लिस्ट

BMC वोटिंग टर्नआउट कहां ट्रैक करें?

  • लाइव वोटिंग टर्नआउट को इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर ट्रैक किया जा सकता है। आप इस लिंक पर जाकर https://indianexpress.com टर्नआउट ट्रैक कर सकते हैं।
  • आप BMC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mcgm.gov.in/ के माध्यम से लाइव अपडेट ट्रैक और देख सकते हैं।
  • गिनती सुबह 10 बजे शुरू होने वाली है। चुनाव में 227 सीटों के लिए 1,700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 879 महिलाएं और 821 पुरुष हैं।

(यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कैसे उठे निर्वाचन आयोग पर सवाल? )