कई बार लोग नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को देखते हैं तो उन्हें चाइनीज समझ बैठते हैं। ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं होता बल्कि सेलिब्रिटीज के साथ भी होता है। वर्तमान में बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी एक बार ऐसी ही गलती कर बैठे थे। शैरॉन लामारी नाम की मॉडल और एयरहोस्टेस को वो चाइनीज समझ बैठे थे और उन्होंने प्लेन में ही सबके सामने एयर होस्टेस से पूछ लिया था कि आप चाइनीज हो?
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार शैरॉन लामारी ने बताया कि 2006 में जब वह सहारा एयरलाइन में एयर होस्टेस थीं, उस दौरान दिल्ली से मुंबई एक फ्लाइट जा रही थी, जिसमें वर्तमान सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी सफर कर रहे थे। लामारी को देखते ही रवि किशन ने उनसे क्रू के सामने ही पूछ लिया कि क्या आप चाइनीज हो? एयरहोस्टेस शैरॉन लामारी ने उस वक्त कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वह दंग रह गए।
शैरॉन लामारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि, “मैं 5 मिनट बाद रवि किशन के पास गई और उनसे पूछा कि सर मैंने साड़ी पहन रखी है, मैं अच्छी हिंदी बोल रही हूं, मैं आपको कैसे चाइनीज लग रही हूं? क्या आपके दोस्त चाइना में रहते हैं? क्या आप कभी चाइनीज को देखे हो? रवि किशन के पास मेरे सवालों का कोई जवाब नहीं था। जब रवि किशन जैसे लोग मुझे चाइनीज समझ रहे हैं तो बाकी लोगों से हम क्या उम्मीद करें।”
नार्थ ईस्ट की मॉडल ने आगे बताया कि उनके लुक की वजह से उन्हें कई बार अपमान सहना पड़ा है। जब कोरोना की पहली और दूसरी लहर आई उस दौरान मुंबई में उनके पास से लोग भाग जाते थे और उन्हें चाइनीज और मोमो कहकर पुकारते थे। मॉडल ने बताया कि लुक के कारण ही उनकी शादी उनके बॉयफ्रेंड से नहीं हुई और उनके बॉयफ्रेंड ने यह कह कर शादी करने से इनकार कर दिया कि उनका परिवार राजी नहीं हो रहा है।
मॉडल ने बताया कि, “काम के सिलसिले में मैं मुंबई गई जहां पर विज्ञापन मिलने का आश्वासन दिया गया। मुझसे कहा गया कि महीने में तीन विज्ञापन मिलेंगे और एक विज्ञापन का 15,000 रुपए मिलेगा। लेकिन सिर्फ एक विज्ञापन शूट के बाद ही उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर ने कहते हुए मना कर दिया कि लोगों को उनका लुक पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए आगे काम नहीं मिल सकता।”