कोरोना संकट के बीच बढ़ती महंगाई की वजह से देश की जनता परेशान है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून में महंगाई बढ़ने की दर 6.26% हो गई। लगातार बढ़ते तेल की कीमतों से भी जनता हलकान है। तेल की बढ़ती कीमतों से जुड़े मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान जब एंकर ने कटाक्ष किया तो भाजपा प्रवक्ता कांग्रेस को कोसने लगीं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार दो लाख करोड़ का बैगेज झेल रही है।
दरअसल न्यूज 24 पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान एंकर संदीप चौधरी ने महंगाई को लेकर भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह से सवाल पूछा कि क्या हद हो गई है या नहीं हुई है। इसपर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि मैं समझती हूं कि यह आपका कटाक्ष है। आगे उन्होंने कहा कि आप भी समझते हैं कि तेल के बढ़ते दामों को लेकर सिर्फ और सिर्फ सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। इसके बावजूद कटाक्ष किया जाता है और सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाता है।
भाजपा प्रवक्ता के इतना कहते ही एंकर संदीप चौधरी कहने लगे कि 2014 के पहले भाजपा नेता भी सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधते थे और बयान देते थे, तो क्या मान लूं कि वो भी कटाक्ष ही थे। इसपर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यूपीए के दूसरे कार्यकाल में जबरदस्त महंगाई थी। जब 2014 में हम सत्ता में आए थे कि तो कांग्रेस वाले 2 लाख करोड़ का बैगेज छोड़ गए थे। जो हमें पूरा करना था। जिसको प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा भी किया। अब हमें कोरोना महामारी की त्रासदी को भी झेलना पड़ रहा है।
भाजपा प्रवक्ता के इस जवाब पर एंकर संदीप चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से पहले तो आप लोगों ने तेल की कीमतें बहुत कम कर दी थी। कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 18 डॉलर तक आ गई थी। आपने 35 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के सपने दिखाए थे। तब हम खुशनसीब लोग थे..हमें बदनसीबों की क्या जरूरत। इसपर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता एक बार फिर से कांग्रेस को कोसने लगीं और कहने लगीं कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत एक नसीबवाला देश है। जहां जनता ने देश बर्बाद करने वाली भ्रष्टाचारी पार्टी को रास्ता दिखा दिया।
भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में जुलाई के महीने में ही सात बार बढ़ोतरी हुई है।राजधानी में पेट्रोल अब 101.84 रुपए तक पहुंच गया। वहीं, डीजल अब 89.87 रुपए पर पहुंच गया है। भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में तो तेल के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिलहाल यहां पेट्रोल 107.83 रुपए पर चल रहा है, जबकि डीजल 97.45 रुपए तक जा चुका है।
