केंद्र सरकार के हालिया कैबिनेट फेरबदल में कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री का पद सौंपा गया है। एक समय मोदी सरकार के धुर-विरोधी रहे सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिलने पर अब उन्हीं के पुराने साथी उन पर निशाना भी साध रहे हैं। कई नेताओं ने तो उनके पुराने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें सिंधिया को सीधा मोदी को ही निशाना बनाते देखा जा सकता है। ऐसा ही एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व कांग्रेस नेता को मोदी के पाकिस्तान दौरे और किसानों के लिए बनाई गई उनकी योजनाओं पर तंज कसते देखा गया।
क्या बोले थे ज्योतिरादित्य सिंधिया?: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूपी में एक पुरानी सभा में कहा था, “प्रधानमंत्री के पास गरीब की कुटिया में जाने का समय नहीं, किसान की कुटिया में जाने का समय पीएम के पास नहीं। लेकिन पीएम के पास पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने का समय है। पीएम के पास चीन के राष्ट्रपति को साबरमती के तट पर झूले पर झुलाने और ढोकला और खांडवे खिलाने का समय है।”
सिंधिया ने आगे बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर मोदी पर हमला करते हुए कहा था, “नौजवान से मोदीजी ने कहा था कि हम लेकर आएंगे अवसरों का भंडार, लेकिन लेकर आए पान और पकौड़े वाली सरकार।” इसके बाद उन्होंने किसान के हालात को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था- “ये लोग कहते थे कि हम लागत का दाम आधा करेंगे, समर्थन मूल्य दोगुना करेंगे, लेकिन आज क्या स्थिति हो गई। किसान की लागत का दाम दोगुना और समर्थन मूल्य आधा।
संसद से भी साध चुके हैं मोदी सरकार पर निशाना: ऐसे ही उन्होंने पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि, ‘प्रधानमंत्री 40–50 देशों का भ्रमण करके आए हैं आज देश की जनता पूछना चाहती है कि इसका नतीजा क्या निकला? डेढ़ सालों में आधी दुनिया घूम आए पर इससे भारत के लोगों को क्या मिला?’ सिंधिया ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा था- ‘देश के बाहर हीरो बन जाते हैं और देश के अंदर जीरो बन जाते हैं।’