बुधवार को बीमा संशोधन विधेयक पारित होने के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने मार्शल पर हाथापाई करने और धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया। जिसके बाद गुरुवार को केंद्र सरकार के आठ मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर सदन में हुए हंगामे और कार्यवाही बाधित होने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया। सदन में हुए हंगामे को लेकर जब टीवी न्यूज चैनल आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने विपक्ष पर सवाल दागे तो टीएमसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दिल्ली में दिया विवादित नारा याद दिला दिया।

आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने तृणमूल सांसद डोला सेन से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार कह रही है सदन में हुए हंगामे के दौरान महिला मार्शल के साथ बदसलूकी हुई है और कई मार्शल घायल हो गए हैं। इसपर जवाब देते हुए तृणमूल सांसद डोला सेन ने कहा कि आप जिस केंद्रीय मंत्री(अनुराग ठाकुर) की जिक्र कर रही हैं वो वही थे जिन्होंने दिल्ली में विवादित नारा दिया था। इससे आपको समझ में आ जाएगा कि वो(सरकार) विपक्ष को कैसा समझते हैं।

आगे डोला सेन ने कहा कि ये हमारे देश का दुर्भाग्य है वो मंत्री बन चुके हैं और देश में शासन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सबको पता है कि प्रधानमंत्री मोदी से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तक सभी झूठ बोलते हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा संसद में हुए हंगामे को लेकर जारी किए गए वीडियो पर कहा कि हम इस वीडियो को सही नहीं मानते हैं क्योंकि वो फेक और एडिटेड वीडियो है।

इसके अलावा तृणमूल सांसद डोला सेन ने यह भी कहा कि पिछले 19 जुलाई से 11 अगस्त तक हमलोगों ने पेगासस और आंतरिक सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की। आखिर प्रधानमंत्री मंत्री मोदी चर्चा से क्यों भाग रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की आवाज उठाना विपक्ष का फर्ज है और हम ये अक्सर करते रहेंगे। अगर हमें उठाने नहीं दिया जाएगा तो हम लड़ाई और प्रदर्शन करेंगे।

 

बुधवार को राज्यसभा में हुए हंगामे का वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि विपक्षी सांसद नारे लगाते हुए सदन के बीच में आ जाते हैं और मार्शल उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। यह वीडियो तब रिलीज किया गया है जब विपक्षी सांसदों ने मार्शल पर धक्कामुक्की और हाथापाई करने का आरोप लगाया। विपक्षी सांसदों के इस घटना के विरोध में संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया।