RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित Antilia मैंशन जैसा ही शायद कोई दूसरा घर देश में हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि एंटीलिया को कई चीजें बिल्कुल अनोखा बना देती है। मसलन इसमें एक खास बर्फीला कमरा है, जिसे Snow Room कहा जाता है।

अंबानी के घर में इसके अलावा आइसक्रीम पार्लर, तीन हेलीपैड, करीब 170 गाड़ियों के लिए गैराज और 600 कर्मचारियों का स्टाफ है। गगनचुंबी Antilia में 27 माले हैं और एटलांटिक ओशियन में काल्पनिक द्वीप के नाम पर इसका नाम रखा गया है।

एंटीलिया की डिजाइन अंदर से कमल के फूल और सूर्य के आकार जैसी है। पूरे मैंशन में जगह-जगह ये डिडाइन्स क्रिस्टल, मार्बल और मदर-ऑफ-पर्ल की मदद से बनाई गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, अंबानी परिवार ऊपर के छह मालों पर रहता है। दरअसल, अंबानी परिवार धूप की वजह से ऊपर रहता है। अंबानी की पत्नी नीता के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया, “हमें सूर्य की रोशनी चाहिए होती है, इसलिए हम ऊपर के फ्लोर्स पर रहते हैं।”

रोचक बात है कि एंटीलिया आठ रिएक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूंकप तक झेल सकता है। मैंशन में एक स्नो रूम है। अंग्रेजी बिजनेस अखबार ‘ईटी’ के अनुसार, यह कमरा आर्टिफीशियल बर्फ पैदा कर देता है।

बताया जाता है कि स्नो रूम की इतनी क्षमता है कि यह कुछ देर में ही मुंबई में एल्प (यूरोप के पर्वतीय क्षेत्र) जैसा माहौल महसूस करा सकता है।

Mukesh Ambani, RIL, Jio, Antilia, Snow Room
स्नो रूम अंदर से कुछ ऐसा होता है। हालांकि, जरूरत और सहूलियत के हिसाब से यह और बड़ा व अच्छा भी हो सकता है। (फोटो सोर्सः archiexpo.com)

क्या होता है स्नो रूम?: ‘जैसा नाम, वैसा काम’ वाला टच देने के लिए स्नो रूम में रॉकी (बर्फीले पर्वत जैसी) डिजाइन दी जाती है। ऐसे कमरे पूरी तरह से सील रहते है, जहां तापमान जीरो से भी नीचे पहुंच सकता है। गर्म लोकेशन में ये कोल्ड सॉना का बेहतरीन अनुभव कराने में मददगार माने जाते हैं। स्नो रूम में कूलिंग प्लांट, पंप, फैन, बर्फ पैदा करने वाली डिवाइस, ट्रिमिंग और थर्मल प्रोटेक्शन और ऑटोमैटिक मशीनरी सिस्टम होता है।